लाइव न्यूज़ :

UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी में योगी ने 159 चुनावी रैली की, पीएम मोदी ने 29 चुनावी कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

By राजेंद्र कुमार | Updated: May 31, 2024 21:39 IST

UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी में सात चरणों के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत की, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 30 चुनावी रैली की और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नौ चुनावी कार्यक्रमों में शामिल हुए।

Open in App
ठळक मुद्देयूपी में सात चरणों के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत कीजबकि अमित शाह ने 30 चुनावी रैली की और जेपी नड्डा नौ चुनावी कार्यक्रमों में शामिल हुएवहीं CM योगी आदित्यनाथ ने 65 दिनों में 159 चुनावी रैलियों को संबोधित किया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार का शोर थमते ही अब बड़े नेताओं की चुनावी रैलियों के आंकड़े जारी किए जाने लगे हैं। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा सरकार के प्रचार तंत्र ने यह दावा किया है कि यूपी में सात चरणों के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत की, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 30 चुनावी रैली की और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नौ चुनावी कार्यक्रमों में शामिल हुए। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 65 दिनों में 159 चुनावी रैलियों को संबोधित किया।

भाजपा नेताओं का दावा है कि पार्टी के बड़े नेता पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड़ड़ा ने यूपी में चुनाव प्रचार करते हुए योगी सरकार की नीतियों की खुल कर तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी ने तो यूपी में मेरठ से लेकर मऊ तक के अपने चुनावी कार्यक्रमों में हर कहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफों के पुल बांधे। पीएम मोदी ने यहां तक कहा कि वाराणसी से सांसद होने के नाते योगी उनके भी मुख्यमंत्री हैं और योगी जी जैसा साथी मिलना उनके लिए गर्व की बात है।

यही नहीं पीएम ने अपनी तकरीबन हर रैली में इस बात का विशेष तौर पर उल्लेख किया कि सपा राज में प्रदेश में जहां बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा खतरे में होती थी। वहीं योगी जी के शासनकाल में कोई न तो किसी बेटी को छेड़ने की हिम्मत कर सकता है, न व्यापारियों को परेशान करने की किसी में हिम्मत है। प्रधानमंत्री ने वाराणसी में नारी वंदन सम्मेलन में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी है, जहां इनकी सरकार आती है महिलाओं का जीना दूभर हो जाता है।

सपा वाले बहुत बेशर्मी से कहते थे कि 'लड़के हैं, लड़कों से गलतियां हो जाती हैं', आज सपा के लड़के कोई गलती करके दिखाएं, योगी जी की सरकार उनका वो हाल करेगी, जो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। मेरठ की रैली का जिक्र करते हुए भाजपा नेता अब यह बता रहे हैं कि मेरठ की रैली में पीएम ने यहां तक कहा कि अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में हमारे योगी जी एक्सपर्ट हैं और जब से उन्होंने यूपी की कमान संभाली है, यहां का मौसम और माहौल दोनों बदल गया है।

अमित शाह, राजनाथ और जेपी नड्डा ने भी की खुलकर तारीफ

ऐसा नहीं है कि केवल पीएम नरेन्द्र मोदी ही सीएम की योगी के जीरो टॉलरेंस की नीति की तारीफ करते दिखे, बल्कि प्रदेश में चुनाव प्रचार करने आए हर छोटे-बड़े नेता ने भी सीएम योगी द्वारा प्रदेश में स्थापित किये गये कानून के शासन की मुक्तकंठ से तारीफ की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बलिया में कहा कि सपा शासन में जो माफिया जनता को परेशान करते थे, योगी जी की सरकार ने उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम किया है।

इसी तरह देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तो लखनऊ की एक जनसभा में यह कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में वो अपने कार्यकाल में भी उतना नहीं कर सके, जितना योगी आदित्यनाथ ने सीएम रहते इस प्रदेश में कर दिखाया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुशीनगर में यह कहते हुए योगी की तारीफ की कि सीएम योगी के नेतृत्व में माफिया सरगनाओं को जमीन में गाड़ दिया गया है और उनके सहयोगी जेलों में हैं। आज व्यापारी अपना व्यापार कर रहे हैं और बेटियां अपने भविष्य को संवार रही हैं।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव २०२४नरेंद्र मोदीयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई