लाइव न्यूज़ :

UP में भारी सुरक्षा के बीच छठे चरण का मतदान, 797 CAPF कंपनियों की तैनाती, 9 संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों पर होगी कड़ी नजर

By आजाद खान | Updated: March 3, 2022 08:32 IST

UP Election 2022: पुलिस ने कहा कि विशेष रूप से महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के वास्ते कुल 109 पिंक बूथ (महिला बूथ) बनाए गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है।इस चरण में 9 विधानसभा क्षेत्रों को संवेदनशील माना गया है। मतदान सही से हो इसके लिए 797 सीएपीएफ कंपनियों को बूथ ड्यूटी पर लगाया गया है।

 UP Election 2022:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गुरूवार को होने मतदान में गोरखपुर शहर राज्य के नौ ‘‘संवेदनशील’’ विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथगोरखपुर से चुनावी मैदान में हैं। पुलिस के अनुसार, इस चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर 1.5 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे, जहां 2.1 करोड़ लोग मतदाता हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बयान में कहा कि 179 थाना क्षेत्रों के 13,930 मतदान केंद्रों और 25,319 मतदान स्थल पर मतदान होगा। 

9 विधानसभा क्षेत्र हैं संवेदनशील- पुलिस

पुलिस ने कहा, ‘‘नौ विधानसभा क्षेत्रों- गोरखपुर शहर, बांसी, इटावा, डुमरियागंज, बलिया नगर, फेफना बैरिया, सिकंदरपुर और बांसडीह को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।’’ समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर शहर में आदित्यनाथ के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता दिवंगत उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी को खड़ा किया है। 

10 जिलों में होंगे चुनाव

आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद भी मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में जिन 10 जिलों में चुनाव होंगे, उनमें देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, अंबेडकर नगर और बलिया शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, ‘‘छठे चरण में, कुल 824 मजरों और इलाकों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है, जबकि 2,962 मतदान स्थलों को जोखिम वाला माना गया है।’’ 

109 बनाए गए हैं पिंक बूथ

पुलिस ने कहा कि विशेष रूप से महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के वास्ते कुल 109 पिंक बूथ (महिला बूथ) बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर 259 महिला कांस्टेबल या हेड कांस्टेबल के अलावा 19 महिला निरीक्षकों या उप निरीक्षकों को तैनात किया गया है। 

सीएपीएफ के देखरेख में होगा मतदान

पुलिस ने कहा, ‘‘छठे चरण में मतदान के सुचारू संचालन के लिए सभी 13,930 मतदान केंद्रों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) द्वारा कवर किया जाएगा, जिसके लिए सीएपीएफ की 850 कंपनियां आई हैं।’’ 

797 सीएपीएफ कंपनियां बूथ ड्यूटी पर लगाया जाएगा

अधिकारियों के अनुसार, सीएपीएफ की एक कंपनी में आमतौर पर लगभग 70-80 कर्मियों की परिचालन क्षमता होती है। पुलिस ने कहा कि इनमें से 797 सीएपीएफ कंपनियां बूथ ड्यूटी के लिए लगाई जाएंगी, जबकि 44 को कानून-व्यवस्था के लिए तैनात किया जाएगा। 

63,899 लाइसेंसी हथियार जमा हुए हैं-पुलिस

इसके अलावा, पुलिस ने कहा कि छठे चरण में 10 जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से उसके पास 63,899 लाइसेंसी हथियार जमा किए गए हैं। इन 10 जिलों में, 722 अवैध हथियार और 433 कारतूस बरामद किए गए और अवैध हथियार बनाने वाली चार फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया।

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथगोरखपुरचन्द्रशेखर आज़ाद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक