Video: 10 मार्च से पहले ही बलिया SHO ने बीजेपी प्रत्याशी के मंत्री बनने की भविष्यवाणी कर दी बधाई, कहा पहली बार करूंगा आपका एस्कॉर्ट

By आजाद खान | Published: March 6, 2022 08:55 AM2022-03-06T08:55:57+5:302022-03-06T11:01:26+5:30

वीडियो में यह देखने को मिला है कि कैसे एसएचओ की मंत्री बनने की बात को कहते हुए एस्कॉर्ट के लिए तैयार हैं।

up election 2022 before March 10 Ballia SHO predicted BJP candidate become minister congratulations said will escort you first time video viral | Video: 10 मार्च से पहले ही बलिया SHO ने बीजेपी प्रत्याशी के मंत्री बनने की भविष्यवाणी कर दी बधाई, कहा पहली बार करूंगा आपका एस्कॉर्ट

Video: 10 मार्च से पहले ही बलिया SHO ने बीजेपी प्रत्याशी के मंत्री बनने की भविष्यवाणी कर दी बधाई, कहा पहली बार करूंगा आपका एस्कॉर्ट

Highlightsएसएचओ द्वारा बीजेपी प्रत्याशी के मंत्री बनने का वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो के सामने आने के बाद एसएचओ पर कार्रवाई की बात कही जा रही है। यूजर यूपी पुलिस को टैग कर सवाल पूछ रहे हैं।

UP Election 2022: चुनाव के नतीजे निकलने से पहले ही बलिया के एसएचओ द्वारा सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के मंत्री बनने की भविष्यवाणी करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे अधिकारी बीजेपी प्रत्याशी को जीत की बधाई दे रहे हैं और उनको अभी से एस्कॉर्ट करने की बात कह रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इस पर एक्शन लिया और आवश्यक कार्रवाई की बात कही है। 

क्या कहा SHO ने वीडियो वायरल में

बलिया के दुबहड़ थाना प्रभारी का यह कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में SHO राजकुमार सिंह को यह कहते हुए सुना गया, "मैं आपका थानाध्यक्ष हूं, कैबिनेट मंत्री की शुभकामना देते हुए आपका एस्कॉर्ट करने चला हूं, पहली बार।' SHO ने केवल चुनाव में जीत की बधाई दे रहे हैं बल्कि बीजेपी प्रत्याशी के मंत्री बनने की भविष्यवाणी भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि यूपी चुनाव के अभी सातवें चरण की वोटिंग बाकी और इसके नतीजे 10 मार्च को आने वाले हैं। 

पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है

मामले में जब पुलिस से पूछा गया तो इस पर कार्रवाई होने की बात कही है। अधिकारियों ने कहा कि इस पर एक्शन लेते हुए बलिया क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देश दे दिया गया है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर यूपी पुलिस को टैग कर सवाल खड़े कर रहे हैं। आपको बता दें कि बलिया सदर विधानसभा सीट से दयाशंकर सिंह बीजेपी के प्रत्याशी है। उन्होंने वोटिंग से अपने काफिले पर हमले का भी आरोप लगाया था और इसके लिए सपा प्रत्याशी को जिम्मेदार ठहराया है। 

Web Title: up election 2022 before March 10 Ballia SHO predicted BJP candidate become minister congratulations said will escort you first time video viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे