पालघर में संतों की पीट-पीट कर हुई हत्या तो सीएम योगी ने किया उद्धव ठाकरे को फोन, मॉब लिंचिंग की घटना पर ट्वीट कर लिखी ये बात

By पल्लवी कुमारी | Published: April 20, 2020 12:24 PM2020-04-20T12:24:59+5:302020-04-20T12:24:59+5:30

Palghar mob lynching Case: 16 अप्रैल की रात तीन व्यक्ति (दो साधु और एक ड्राइवर) मुंबई के कांदीवली से कार में सवार होकर गुजरात के सूरत जा रहे थे। इसी दौरान, पालघर जिले में भीड़ ने इन्हें चोर समझकर उनके वाहन को रोक लिया और उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी।

UP chief minister Yogi Adityanath called Maharashtra CM Uddhav Thackeray On Palghar mob lynching Case | पालघर में संतों की पीट-पीट कर हुई हत्या तो सीएम योगी ने किया उद्धव ठाकरे को फोन, मॉब लिंचिंग की घटना पर ट्वीट कर लिखी ये बात

UP chief minister Yogi Adityanath (File Photo)

Highlightsसोशल मीडिया पर पालघर लिंचिंग मामले का वीडियो वायरल हो गया है। पालघर लिंचिंग मामले के बाद महाराष्ट्र सरकार और पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर जिले में चोर होने के संदेह में गुरुवार (16 अप्रैल)  रात तीन लोगों भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर देने के मामले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा है, ''पालघर,महाराष्ट्र में हुई जूना अखाड़ा के संतों स्वामी कल्पवृक्ष गिरि जी, स्वामी सुशील गिरि जी व उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े जी की हत्या के संबंध में कल शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी से बात की और घटना के जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हेतु आग्रह किया है। महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा यह बताया गया कि कुछ लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं तथा शेष को चिन्हित कर सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।''

पालघर लिंचिंग मामला : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी

पालघर लिंचिंग मामले में तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर देने के मामले में राज्य सरकार ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिए हैं। वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को जांच का आदेश दिए जाने की जानकारी देते हुए इस घटना को कोई सांप्रदायिक रंग नहीं देने की भी चेतावनी दी, क्योंकि तीन मृतकों में दो लोग साधु बताए जा रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से देर रात ट्वीट किया गया है। उसमें मुख्यमंत्री ने कहा है, ‘‘पालघर की घटना पर कार्रवाई हुई है। पुलिस ने दो साधुओं, एक ड्राइवर और घटना के वक्त ही पुलिसकर्मियों पर हमला करने के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।’’

उन्होंने कहा है, ‘‘इस जघन्य अपराध और शर्मनाक घटना के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जितनी कड़ी सजा संभव है दिलायी जाएगी।’’

पालघर लिंचिंग मामले में 101 लोगों को हिरासत में लिया गया

वहीं गृह मंत्री देशमुख ने ट्वीट किया, '' सूरत जा रहे तीन लोगों की पालघर में हुई हत्या में संलिप्त 101 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हत्या के मामले में मैंने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है।'' देशमुख ने कहा कि पुलिस ऐसे लोगों पर करीबी नजर रख रही है, जो इस घटना के जरिए समाज में वैमनस्य पैदा करना चाहते हैं।

Web Title: UP chief minister Yogi Adityanath called Maharashtra CM Uddhav Thackeray On Palghar mob lynching Case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे