लाइव न्यूज़ :

UP By-Elections 2024: 'हमारी विरासत राम मंदिर है तो सपा की विरासत अतीक और मुख्तार अंसारी', सीएम योगी का मुख्य विपक्षी पार्टी पर हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 15, 2024 21:13 IST

योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की नौ विधानसभा सीट के उपचुनाव के सिलसिले में प्रचार के दौरान अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी धर्मराज निषाद और मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के समर्थन में सभाओं को संबोधित करते हुए सपा पर तीखे तीर चलाए। 

Open in App
ठळक मुद्देसीएम योगी ने अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के लिए प्रचारउन्होंने मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के समर्थन में सभाओं को किया संबोधित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर तंज कसते हुए कहा कि ‘हमारी विरासत राम मंदिर है तो सपा की विरासत खान मुबारक, अतीक और मुख्तार है।’ योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की नौ विधानसभा सीट के उपचुनाव के सिलसिले में प्रचार के दौरान अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी धर्मराज निषाद और मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के समर्थन में सभाओं को संबोधित करते हुए सपा पर तीखे तीर चलाए। 

योगी ने कहा,‘‘ आज अयोध्या में दिव्य, भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गये हैं जिसे देखकर हर देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है, यह हमारी विरासत है।'' उन्होंने एक खास समुदाय के लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि इस विरासत का सपा के लोगों ने हमेशा अपमान किया है जबकि इनकी वास्तविक विरासत खान मुबारक, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी हैं।

गुजरे दो वर्षों के भीतर हरदोई जेल में निरुद्ध गैंगस्टर खान मुबारक और बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की उपचार के दौरान मौत हो गयी, जबकि पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके भाई पूर्व विधायक अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में प्रयागराज में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार योगी ने कहा,‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों से देश की सुरक्षा, गरीब कल्याण, अवसंरचना विकास और विरासत का सम्मान हो रहा है, जबकि 2014 से पहले ‘इंडी’ गठबंधन के लोग राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और विरासत का अपमान करते थे। अब प्रदेश में विकास के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं तो विरासत का सम्मान भी हो रहा है।'' 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंबेडकर नगर की धरती पर डॉक्टर लोहिया का जन्म हुआ था, लेकिन समाजवादी पार्टी डॉ. लोहिया और आचार्य नरेंद्र देव के मूल्यों और आदर्शों से भटक चुकी है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि ये महाराजा सुहेलदेव के स्मारक पर नहीं जाते हैं, क्योंकि इन्हे मुस्लिम वोट बैंक खिसकने का भय है। 

योगी आदित्यनाथ ने कटेहरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजग सरकार ने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव का भव्य स्मारक बनवाया है जबकि श्रृंगवेरपुर में भगवान राम और निषादराज के मैत्री की 56 फीट ऊंची प्रतिमा को स्थापित किया है, जो विरासत के सम्मान को दर्शाता है। 

उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि वहीं सपा परंपराओं, किसानों और युवाओं का अपमान करने वाली है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में सपा के गुंडों ने एक निषाद बेटी के साथ क्या किया, यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि इसे छिपाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष दलील दे रहे थे,जबकि ‘हमारी सरकार निषाद बेटी और उसके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।’ 

योगी ने प्रदेश में विकास के बड़े-बड़े कार्य होने का दावा करते हुए कहा कि इस कड़ी में कटेहरी भी कीर्तिमान रच रहा है। योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर के मझवां विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि आज प्रदेश से माफिया का अंत हुआ है जबकि सपा कार्यकाल में सिर्फ सैफई परिवार और बड़े-बड़े माफिया के परिवारों का ही विकास हुआ। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के विधायक कृष्णानंद राय और विधायक राजू पाल की हत्या करने वाले दुर्दांत माफिया समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गले का हार थे। 

योगी ने उत्तर प्रदेश के माफिया और भय से मुक्त होने का दावा करते हुए कहा कि पहले प्रदेश की पहचान कर्फ्यू और दंगों से होती थी,जबकि आज उसकी पहचान 'नो कर्फ्यू, नो दंगा, उत्तर प्रदेश में सब चंगा' से होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ''हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत काम करती है, जबकि सपा के लोग परिवारवाद के लिए काम करते थे।'' 

उन्होंने कहा कि जिस तरह सपा ने आपको विकास, सुरक्षा और अन्य संसाधनों के लिए तरसाया है, उसी तरह आपको उन्हे एक-एक वोट के लिए तरसाना है। उप्र की नौ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी। 

खबर : भाषा एजेंसी

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई