लाइव न्यूज़ :

छत्तीसगढ़ में बेमौसम बरसात, फसलों और घरों को हुए नुकसान का आंकलन करने का निर्देश

By भाषा | Updated: December 29, 2021 19:08 IST

Open in App

रायपुर, 29 दिसंबर छत्तीसगढ़ में मंगलवार शाम से भारी बारिश और कई स्थानों पर ओलावृष्टि के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। राज्य में असामयिक बारिश के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फसलों और घरों को हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया है।

छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, कोरबा और राजनांदगांव समेत विभिन्न जिलों में मंगलवार शाम से हो रही लगातार बारिश ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है। राज्य में असमय की बारिश के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। वहीं राज्य के बेमेतरा, कबीरधाम, सरगुजा, राजनांदगांव, सूरजपुर और बालोद जिलों सहित कई जिलों में ओलावृष्टि हुई है।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को राज्य में असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों और घरों को हुई क्षति का तत्काल आकलन करने का निर्देश दिया है।

बघेल ने कहा है कि प्रभावित लोगों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध करायी जाए। बघेल ने जिला कलेक्टरों को वर्षा और ओला वृष्टि से संग्रहण केन्द्रों में रखे धान को बचाने के लिए कैप कवर लगाने और पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस और उसके नए प्रकार ओमीक्रोन के संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टरों को सभी एहतियाती उपाय अपनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी जिलों में कोविड—19 का परीक्षण बढ़ाने तथा अस्पतालों में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए और संक्रमण की स्थिति पर नजर रखने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य अमले को सतर्क किया जाए।

अधिकारियो ने बताया कि बघेल ने कोरोना से बचाव के लिए तीन जनवरी से राज्य में शुरू हो रहे 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण और 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक देने के अभियान के संबंध में लोगों को जागरुक करने और टीकाकरण के इस अभियान के लिए निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी के प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: दिल्ली हाईकोर्ट ने इंडिगो संकट पर केंद्र सरकार को लगाई फटकार, पूछा- "ऐसी स्थिति कैसे हुई"

क्राइम अलर्टRajkot Rape: 6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ उम्र के शख्स ने नाबालिग के गुप्तांग में डाली लोहे की रॉड

भारतGoa Nightclub Fire: लूथरा ब्रदर्स ने जमानत के लिए दिल्ली कोर्ट में लगाई अर्जी, गिरफ्तारी से बचने के लिए दायर की याचिका

क्राइम अलर्टDelhi: पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, फौरन खाली कराया गया; पुलिस मौजूद

कारोबारShare Market Today: लगातार गिरावट के बाद शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी

भारत अधिक खबरें

भारतMadhya Pradesh: पुलिस वाहन से ट्रक की जोरदार टक्कर, 4 जवानों की दर्दनाक मौत

भारतCensus 2027: भारत में पहली बार होगी डिजिटल जनगणना, 2027 में नए तरीके से होगा काम; जानें कैसे

भारतDelhi: होटलों में तंदूर में कोयले के इस्तेमाल पर रोक, खुले में कचरा जलाने पर लगेगा 5000 का जुर्माना; बढ़ते AQI पर सरकार सख्त

भारतट्रंप के टैरिफ लागू करने के बीच भारत-अमेरिका की आज ट्रेड वार्ता, दिल्ली में होगी बैठक

भारतGoa Fire Incident: लूथरा ब्रदर्स के बिजनेस पार्टनर को पुलिस ने पकड़ा, जारी था लुक आउट सर्कुलर