लाइव न्यूज़ :

संयुक्त किसान मोर्चा ने मोदी सरकार से की मांग, 'गृह राज्यमंत्री मंत्री अजय मिश्रा टेनी को करो बर्खास्त, दो सज़ा'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 18, 2022 22:24 IST

सुप्रीम कोर्ट द्वारा देश के गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे और लखीमपुर खीरी मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द किये जाने के फैसले की सराहना करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि मोदी सरकार अपने मंत्रिमंडल से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करे।

Open in App
ठळक मुद्देसुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द कीसंयुक्त किसान मोर्चा ने सुप्रीम कोर्ट फैसले की तारीफ करते हुए अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग की हैसंयुक्त किसान मोर्चा ने आरोप लगाया कि अजय मिश्रा टेनी गवाहों को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं

दिल्ली: लखीमपुर हिंसा केस में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा टेनी की ज़मानत रद्द होने का संयुक्त किसान मोर्चा ने स्वागत किया है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आशीष मिश्रा की ज़मानत रद्द करने के बाद उन्हें सात दिन के अंदर पेश होने का आदेश दिया है। इसके बाद आशीष को वापस जेल भेज दिया जाएगा।

यूपी एसआईटी के विरोध के बावजूद आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से 10 फरवरी को ज़मानत मिल गई थी। उस वक्त उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव चल रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने आशीष की ज़मानत रद्द करते हुए कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला “असंगत अवलोकन” पर आधारित था।

संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार दोपहर बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमें नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि मंत्री अजय मिश्रा टेनी को मोदी मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए। इसके साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने यह भी मांग की कि अजय मिश्रा टेनी ने चूंकि गवाहों को डराने धमकाने की कोशिश की है लिहाजा उनके खिलाफ भी केस चलाया जाना चाहिए।

भारतीय किसान यूनियन उगरहां के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह उगरहां ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाना भी बहुत आवश्यक है, तभी पीड़ितों को सही मायने में न्याय मिल पाएगा।

उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा पहले भी अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग उठाता रहा है और आगे भी इसके लिए संघर्ष  करता रहेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए क्रांतिकारी किसान संगठन के डॉ दर्शन पाल ने कहा कि टेनी के इस्तीफे के लेकर किसान संगठन मई के महीने में एक बैठक आयोजित करेगा। इस बैठक में ही आगे की रणनीति तय की जाएगी।

ऑल इंडिया किसान सभा के हनन मोल्ला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से न्यायपालिका पर लोगों का यकीन और मजबूत हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए मोल्ला ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा अजय मिश्रा टेनी की मोदी कैबिनेट से बर्खास्ती की मांग करता रहेगा। 

गौरतलब है कि आशीष मिश्रा टेनी को ज़मानत देने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील- समाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण और दुष्यंत दवे ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

टॅग्स :Kisan Morchaसुप्रीम कोर्टsupreme courtAllahabad High Court
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारत"कोर्ट के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है...", दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर