देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और संक्रमितों की संख्या 30 लाख से ज्यादा हो गई है। हालांकि इस बीच अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट दी जा रही है। अब केंद्र सरकार ने फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग की अनुमति दे दी है और इसके लिए गाइडलाइन जारी की है। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को दी।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम फिल्म और टीवी कार्यक्रम की शूटिंग के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे बताया, "फिल्मों और टीवी सीरियलों की शूटिंग अब फिर से शुरू की जा सकती है। गाइडलाइन के तहत कैमरे पर रिकॉर्ड किए जा रहे लोगों को छोड़कर सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन करना होगा और सभी लोगों को मास्क पहनना होगा।"
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि एसओपी के पीछे के सामान्य सिद्धांत कलाकारों और क्रू मेंबर्स के काम करने के लिए सुरक्षित माहौल बनाना है। उन्होंने कहा, "संपर्क न्यूनतम एसओपी का मूल हिस्सा है। इसके तहत कलाकारों के न्यूनतम शारीरिक संपर्क को सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा हेयर स्टाइलिस्ट और मेकअप कलाकारों के लिए पीपीई पहनना होगा।"
इसके अलावा सरकार ने मनोरंजन उद्योग के लिए जारी एसओपी में आरोग्य सेतु ऐप के उपयोग और सभी एंट्री गेटों पर थर्मल स्क्रीनिंग की भी सलाह दी है। एसओपी में उचित स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षात्मक उपकरणों के लिए प्रावधान सहित अन्य उपाय शामिल हैं।
जावड़ेकर ने उम्मीद जताई कि एसओपी जारी होने से न सिर्फ फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग दोबारा शुरू होगी बल्कि इससे रोजगार भी पैदा होंगे। गौरतलब है कि संक्रमण फैलने के बाद फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी।