पीएम मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिवों के साथ की बैठक, रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर को संगठन में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

By अभिषेक पारीक | Published: July 11, 2021 08:55 PM2021-07-11T20:55:57+5:302021-07-11T20:56:45+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिवों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री के आवास पर आयोजित बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पहुंचे थे।

PM Modi holds meeting with BJPs national secretaries, Ravi Shankar Prasad and Prakash Javadekar may get big responsibility for upcoming elections | पीएम मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिवों के साथ की बैठक, रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर को संगठन में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो )

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिवों के साथ बैठक की। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष भी पहुंचे थे। रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर को जल्द ही भाजपा में संगठनात्मक पद दिए जा सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिवों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री के आवास पर आयोजित बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पहुंचे थे। साथ ही बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष भी पहुंचे थे। 

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की अगुवाई में रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिवों की बैठक हुई। करीब एक घंटे तक चली बैठक के दौरान नड्डा ने संगठन की गतिविधियों और पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास पर उनसे मुलाकात की और बैठक के बारे में अवगत कराया। बैठक के लिए नड्डा ने अपना दो दिवसीय गोवा का दौरा भी रद्द कर दिया। 

पिछले साल राष्ट्रीय सचिवों की नियुक्ति के बाद नड्डा के साथ यह उनकी पहली आमने-सामने की बैठक रही। सूत्रों ने कहा कि नड्डा के साथ हुई राष्ट्रीय सचिवों की बैठक के दौरान संगठन द्वारा जारी गतिविधियों के साथ ही कोविड टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने संबंधी गतिविधियों पर भी चर्चा हुई। 

उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के साथ ही कई उपचुनाव के संबंध में भी चर्चा की गई। यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। पिछले महीने भी प्रधानमंत्री ने भाजपा के महासचिवों और विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ अपने आवास पर ऐसी ही बैठकें की थीं। 

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर को जल्द ही भाजपा में संगठनात्मक पद दिए जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं को पार्टी में महासचिव या उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है। साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अहम जिम्मेदारियां भी सौंपी जा सकती है। 

Web Title: PM Modi holds meeting with BJPs national secretaries, Ravi Shankar Prasad and Prakash Javadekar may get big responsibility for upcoming elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे