केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश के लिये जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की और कहा कि मोदी सरकार की नीतियों को जनता तक ले जाया जायेगा । स्थानीय हिमाचल भवन पहुंचने पर ठाकुर का शानदार स्वागत किया गया । लोक सभा में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले ठाकुर पांच दिन तक यात्रा में रहेंगे और पूरे प्रदेश में चार लोकसभा क्षेत्रों में 600 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे । सूचना एचं प्रसारण तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री ने कहा, ‘‘मोदी सरकार की नीतियों को लोगों तक पहुंचाया जायेगा और हम उनका आशीर्वाद लेंगे ।’’इस यात्रा की शुरूआत हिमाचल भवन से हुयी जहां प्रदेश के पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।