महामारी में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन : दक्षिण सूडान जाने से पहले भारतीय सैनिकों का दो बार कोविड-19 परीक्षण होगा

By भाषा | Updated: November 14, 2020 00:11 IST2020-11-14T00:11:15+5:302020-11-14T00:11:15+5:30

UN peacekeeping mission in epidemic: Kovid-19 test of Indian soldiers twice before going to South Sudan | महामारी में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन : दक्षिण सूडान जाने से पहले भारतीय सैनिकों का दो बार कोविड-19 परीक्षण होगा

महामारी में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन : दक्षिण सूडान जाने से पहले भारतीय सैनिकों का दो बार कोविड-19 परीक्षण होगा

नयी दिल्ली, 13 नवंबर दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन पर जाने के लिए सेना के शिविरों में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय सैनिक अपने मिशन पर जाने से पहले दो बार कोविड-19 जांच कराएंगे।

सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि विदेशों में शांति मिशन की बात करें तो भारतीय सैनिकों की मांग सबसे ज्यादा है।

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हमारे सैनिक संयुक्त राष्ट्र एमआईएसएस के तहत ब्लू हेलमेट्स के साथ दक्षिण सूडान में अपनी सेवा दे रहे हैं, सैनिकों की नयी टुकड़ी दक्षिण दिल्ली के खानपुर ट्रांजिट कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। इन सभी को चरणबद्ध तरीके से फिलहाल सेवा दे रहे सैनिकों की जगहों पर भेजा जाएगा। लेकिन, कोविड-19 के मद्देनजर सभी एहतियात बरते जा रहे हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि सैनिकों को मिशन पर भेजे जाने से पहले न सिर्फ कठोर प्रशिक्षण से गुजरना होगा बल्कि उनकी दो बार आरटी-पीसीआर जांच भी कराई जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN peacekeeping mission in epidemic: Kovid-19 test of Indian soldiers twice before going to South Sudan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे