लाइव न्यूज़ :

'पोस्टर गर्ल' नहीं बनना चाहती हैं उमा भारती, कहा- पीएम मोदी से छोटी हूं, 15-20 साल कर सकती हूं काम

By मनाली रस्तोगी | Updated: September 4, 2023 15:07 IST

मध्य प्रदेश में भाजपा की नियोजित मेगा यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किए जाने पर उमा भारती ने सोमवार को कहा कि वह "पोस्टर गर्ल" नहीं बनना चाहती थीं।

Open in App
ठळक मुद्देउमा भारती ने कहा कि वह अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छोटी हैं और अगले 15 से 20 साल तक काम करना चाहती हैं।उन्होंने कहा कि वह "पोस्टर गर्ल" नहीं बनना चाहती थीं।'जन आशीर्वाद यात्राएं' सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाली हैं और राज्य में पांच स्थानों से निकाली जाएंगी।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोमवार को मध्य प्रदेश में भाजपा की मेगा यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि वह "पोस्टर गर्ल" नहीं बनना चाहती थीं। इंडिया टुडे से खास बातचीत में उमा भारती ने कहा कि वह अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छोटी हैं और अगले 15 से 20 साल तक काम करना चाहती हैं।

उमा भारती ने कहा, "मैं पोस्टर गर्ल नहीं बनना चाहती।" आगे उमा भारती ने कहा, "शायद वे (बीजेपी नेता) इस बात से घबराए हुए हैं कि अगर मैं वहां रहूंगी तो पूरी जनता का ध्यान मुझ पर होगा। अगर (2020 में) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें सरकार बनाने में मदद की, तो मैंने भी उन्हें (2003 में) बड़ी बहुमत वाली सरकार बनाने में मदद की।"

'जन आशीर्वाद यात्राएं' सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाली हैं और राज्य में पांच स्थानों से निकाली जाएंगी। यात्राओं को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेता हरी झंडी दिखाएंगे।

राज्य भाजपा के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि ये यात्राएं, चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी का एक जन संपर्क कार्यक्रम है, जो भोपाल में समाप्त होने से पहले विंध्य, महाकौशल, मालवा, ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड क्षेत्रों से होकर गुजरेंगी। लोकसभा चुनाव 2024 के बारे में बोलते हुए उमा भारती ने स्पष्ट किया कि उन्होंने ब्रेक मांगा था, लेकिन यह कभी नहीं कहा कि वह आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगी।

उन्होंने यह भी कहा कि वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फैसलों के अनुसार चलेंगी और उनके आदेश के अनुसार ही चुनावी गतिविधियों या अभियानों में भाग लेंगी। 2018 में केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि वह स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अगले तीन साल तक चुनाव नहीं लड़ेंगी। हालाँकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वह राजनीति से संन्यास नहीं ले रही हैं। 

उमा भारती ने 2018 में कहा था, "मैं घुटने और पीठ की समस्याओं से पीड़ित हूं और ठीक होने के लिए मैं कुछ आराम करूंगी। मैं अगले तीन साल तक चुनाव नहीं लड़ूंगी।"

टॅग्स :उमा भारतीनरेंद्र मोदीMadhya Pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई