उद्धव ने केंद्र से औरंगाबाद हवाईअड्डे का नाम बदलने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया
By भाषा | Updated: January 7, 2021 00:15 IST2021-01-07T00:15:47+5:302021-01-07T00:15:47+5:30

उद्धव ने केंद्र से औरंगाबाद हवाईअड्डे का नाम बदलने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया
मुंबई, छह जनवरी औरंगाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर चल रहे विवाद के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद हवाईअड्डे का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महाराज हवाईअड्डा रखने के संबंध में जल्द से जल्द अधिसूचना जारी करने की बुधवार को केंद्र से अनुरोध किया।
ठाकरे ने इस मांग को लेकर नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है।
मुख्यमंत्री ने पत्र में पुरी को औरंगाबाद हवाईअड्डे का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर रखे जाने से संबंधित राज्य मंत्रिमंडल के फैसले से अवगत कराया। संभाजी, मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे।
महाराष्ट्र में राकांपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार में शामिल शिवसेना लंबे समय से औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर संभाजी नगर रखने की मांग कर रही है। हालांकि, कांग्रेस ने कहा है कि वह ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।