हापुड़(उप्र), पांच दिसंबर थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में कुचेसर रोड चैपला स्थित फ्लाईओवर पर एक रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में ट्रैक्टर सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात हुई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सोनू (30) निवासी सिमरौली, नीटू (29) निवासी चमरी, हापुड़ निवासी, के रूप में की गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सोनू व अन्य रात के समय गांव सिखैड़ा में भवन निर्माण में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान उतारकर वापस लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।