लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक में ओमीक्रोन के दो मामले सामने आए: एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक, एक स्थानीय व्यक्ति

By भाषा | Updated: December 2, 2021 23:19 IST

Open in App

बेंगलुरु, दो दिसंबर कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में सामने आये कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन के दो मामलों में एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है, जबकि दूसरा स्थानीय व्यक्ति है, जो एक चिकित्सक है और उसने विदेश यात्रा नहीं की थी।

चिकित्सक के संपर्क में आए पांच लोगों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उनके नमूने जीनोमिक अनुक्रमण के लिए भेजे गये हैं।

अधिकारियों के मुताबिक बेंगलुरु शहर में जांच में पॉजिटिव पाये गये दोनों मरीजों को कोविड की दो खुराक लग चुकी थी।

स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा, ‘‘हम पिछले दो-तीन दिनों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। आज केंद्र ने आधिकारिक रूप से कहा कि जो नमूने हमने जीनोमिक अनुक्रमण के लिए भेजे थे, उनमें नये स्वरूप (ओमीक्रोन) की पुष्टि हुई है। इस तरह देश में ओमीक्रोन के मामलों का कर्नाटक में पता चला है। यह साबित करता है कि हमारे द्वारा तत्परता से की जा रही जांच ने तेजी से मामले का पता लगाने में मदद की।’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है और लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, टीके की दोनों खुराक यथाशीघ्र लगवाने और बंद कमरे में होने वाले बड़े आयोजन में अनावश्यक रूप से शामिल होने से बचने को कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह (ओमीक्रोन) कैसे फैलता है हम अभी नहीं कह सकते। लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि अब तक पहचान किये गये सभी छह मामलों में कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं है। लक्षण हल्के हैं।’’

इससे पहले, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के मुख्य आयुक्त गौरव गुप्ता ने कहा कि पहला मामला 66 वर्षीय व्यक्ति के संक्रमित होने का है जो दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है।

उन्होंने बताया, ‘‘वह 20 नवंबर को यहां (बेंगलुरु) आया था, उसके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गये थे, जिसकी रिपोर्ट आज आई और उसमें उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति को एक होटल में पृथक रखा गया था और बाद में एक अन्य प्रयोगशाला में अलग से जांच की गई, जिस दौरान उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। वह 27 नवंबर को देश से दुबई के लिए रवाना हो गया।’’

मुख्य आयुक्त ने बताया कि उसके सीधे संपर्क में आए 24 लोग और परोक्ष रूप से सपंर्क में 240 लोगों के नमूनों की जांच निगेटिव आई है, लेकिन उन लोगों को निगरानी में रखा गया है।

उन्होंने दूसरे मामले के बारे में कहा, ‘‘कृपया गौर करें कि दूसरे व्यक्ति ने कोई (विदेश) यात्रा नहीं की थी इसलिए और अधिक लोगों के संक्रमित होने की गुंजाइश है। इस नये स्वरूप के खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत है।’’

यह दूसरा मरीज, एक चिकित्सक बताया जा रहा है। उसके शरीर में दर्द की शिकायत होने और अन्य लक्षणों के बाद आरटी-पीसीआर जांच की गई थी।

गुप्ता ने बताया कि उसके प्रत्यक्ष संपर्क में आए 13 लोगों और अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आए 205 लोगों की जांच की गई। उन्होंने बताया, ‘‘प्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आए तीन लोग और अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आए दो लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें पृथक रखा गया है और उनके नमूने सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गये हैं। ’’

उन्होंने दूसरे मरीज के बारे में बताया कि वह बेंगलुरु से है।

मुख्य आयुक्त ने कहा कि कम ‘सी.टी. वैल्यू’ वाले पॉजिटिव मामलों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा रहा है तथा उनके नतीजे करीब एक हफ्ते में आएंगे।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने की संभावना है ताकि आगे की कार्रवाई और एहतियाती उपायों के बारे में फैसला किया जा सके। वह आज दिल्ली की यात्रा पर थे।

मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री से इस बारे में बात की, जो अभी दिल्ली में हैं। हवाईअड्डों पर स्क्रीनिंग बढ़ाने की जरूरत नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIndia U19 vs United Arab Emirates U19: भारत ने यूएई को 234 रन से रौंदा, वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंद में खेली 171 की पारी

क्रिकेटVIDEO: संजू सैमसन ने गौतम गंभीर का गला घोंटा, उन्हें पीटा? CSK स्टार और टीम इंडिया के मुख्य कोच का डीप फेक वीडियो वायरल

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने फिल्म धुरंधर की प्रशंसा में कहा- ‘वेरी वेल मेड’

क्राइम अलर्टपटना के विकास पदाधिकारी भवेश कुमार सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 6 ठिकानों पर छापेमारी, गोदाम से 40 लाख रुपये, गहने, जमीन कागजात, महंगी गाड़ियां और घड़ियां जब्त

क्राइम अलर्ट11 दिसंबर को शादी और 10 दिसंबर को एक ही दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या, प्यार करते थे भारती और रवि कुशवाहा, रिश्ते में थे चचेरे भाई बहन

भारत अधिक खबरें

भारतदेशभर में 2027 में पहली डिजिटल जनगणना, 11,718 करोड़ रुपये होंगे खर्च,केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले-जाति आधारित गणना शामिल

भारतआखिर क्यों नगर निगम चुनाव में कर रहे गठजोड़?, अमित शाह से मिलने के बाद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण बोले-अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर लड़ेंगे

भारत"3 साल तक राहुल गांधी से नहीं मिल सका": कांग्रेस के पूर्व विधायक ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा- लीडरशिप ग़लत हाथों में, हो बदलाव

भारतVIDEO: अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु सरकार को घेरा, लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

भारतराष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी में बगावत?, उपेंद्र कुशवाहा ने बेटे दीपक प्रकाश को बनाया मंत्री, विधायक रामेश्वर महतो खफा और सोशल मीडिया पर किया पोस्ट