पालघर (महाराष्ट्र), नौ नवम्बर महाराष्ट्र के पालघर जिले में सोमवार को भूकम्प के दो हल्के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भूकम्प से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
अधिकारियों के अनुसार सुबह 5:31 बजे और शाम 4:17 बजे ये झटके महसूस किये गये।
उन्होंने बताया कि भूकम्प के दोनों झटकों की तीव्रता 3.4 थी और इनका केंद्र जिले की तलासरी तालुका में था।
जिले में खासकर दहानू और तलासरी तालुका में नवम्बर 2018 से मध्यम और तेज भूकम्प के झटके महसूस किये जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।