बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर के कारण दो लोगों की मौत, 14 घायल

By भाषा | Published: October 26, 2021 09:31 AM2021-10-26T09:31:28+5:302021-10-26T09:31:28+5:30

Two killed, 14 injured due to bus-tractor-trolley collision | बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर के कारण दो लोगों की मौत, 14 घायल

बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर के कारण दो लोगों की मौत, 14 घायल

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), 26 अक्टूबर बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र में श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा 14 अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सीमा यादव ने मंगलवार को बताया कि देवा में हाजी वारिस अली शाह के पिता कुर्बान अली की याद में इन दिनों देवा मेला चल रहा है। श्रद्धालुओं से भरी बस सोमवार रात मेले से वापस देवरिया जा रही थी और लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र से श्रद्धालुओं को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली मेला स्थल आ रही थी। इसी दौरान मेला स्थल से तीन किलोमीटर पहले देवा-बाराबंकी मार्ग पर इस्माइलपुर के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के मस्तीपुर टिकर निवासी दयालु (50) और नगराम कस्बा निवासी सुभाष (40) की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

सीमा ने बताया कि इस घटना में घायल 14 अन्य लोगों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two killed, 14 injured due to bus-tractor-trolley collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे