हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के स्पीलो के समीप आईटीबीपी 17वीं बटालियन का एक जिप्सी सतलुज नहीं में गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से जिप्सी का ड्राइवर एक राइफलमैन गायब हैं। जानकारी के अनुसार आईटीबीपी की यह गाड़ी सीएचओ 1 जीएस 5408 आईटीबीपी रिकांगपिओ से हुर्लिंग की ओर जा रही थी। आशंका जताई जा रही है कि दोनों जवान नदी के तेज बहाव में बह गए होंगे।
किन्नौर जिले से एसपी एसआर राणा ने बताया, "आईटीबीपी की गाड़ी के सतलुज नदी में गिरने के बाद से आईटीबीपी के दो जवान गायब है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले एक राइफलमैन नीमा ढोढुप और ड्राइवर शामिल हैं।"
एक हिमाचल और दूसरा अरुणाचल का जवान
घटना के वक्त वाहन में दो लोग सवार थे। एक कि पहचान कांस्टेबल प्रदीप कुमार पुत्र तुलसी घुमारवीं बिलासपुर हिमाचल प्रदेश व दूसरे की पहचान नीमा ढोढुप के रहने वाले हैं, जो अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले हैं।
लापता जवानों की तलाश जारी
हादसे के बाद वाहन सतलुज नदी के किनारे पर पहुंच गई है, लेकिन दोनों जवान अभी भी लापता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल और स्थानीय लोग वहां पहुंच गए थे। इसके बाद आईटीबीपी का एक दल भी घटनास्थल पहुंच गया और लापता जवान की तलाश कर रहे है।