बलिया (उप्र) 30 सितंबर बलिया जिले में बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के खेवसड गांव से सटे घाघरा नदी में स्नान करते समय डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गई ।
पुलिस के अनुसार कुड़िया घाट पर बुधवार को शाम स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे गये हुए थे। इस दौरान स्नान करते समय पांच लड़कियां गहरे पानी में चली गयीं तथा नदी में डूबने लगीं ।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने तीन लड़कियों को बचा लिया, जबकि दो का पता नहीं चला। रीना (14) और गोल्डी (12) नामक इन दोनों लड़कियों के शव आज बरामद किये गये ।
पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।