जींद, 29 अक्टूबर हरियाणा के जींद जिले में करीब 11 माहीने पहले चुरापोस्त तस्करों के साथ मिलीभगत के आरोपित सीआइए स्टाफ से निलंबित जांच अधिकारी रहे सहायक उप निरीक्षक तथा उसके सहयोगी दूसरे को उचाना थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार पुलिसकर्मियों को अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने दोनों को पांच दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
एएसपी नितिश अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में जांच अधिकारी रहे सहायक पुलिस उप निरीक्षक (एएसआई) प्रवीन तथा एएसआई जयबीर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे अदालत ने दोनों को पांच दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया।
उन्होंने बताा कि उनसे पूछताछ की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।