लाइव न्यूज़ :

'अशोक स्तम्भ में शेर बदल गया?' नये संसद भवन में राष्ट्रीय प्रतीक के अनावरण पर संजय सिंह और कपिल मिश्रा का 'ट्विटर वॉर'

By विनीत कुमार | Updated: July 12, 2022 14:07 IST

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ये सवाल उठाने लगे कि नये संसद भवन पर बने राष्ट्रीय प्रतीक में शेर के मुख को लेकर बदलाव किया गया है। 'आप' के संजय सिंह ने इस संबंध में ट्वीट किया।

Open in App
ठळक मुद्देनये संसद भवन में राष्ट्रीय प्रतीक के अनावरण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के निशाने पर।सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने नये अशोक स्तम्भ के शेरों के मुख की बनावट को लेकर सवाल उठाए।संजय सिंंह ने भी ट्वीट कर तंज कसा, इसके बाद कपिल मिश्रा की ओर से जवाब आया।

नई दिल्ली: नये संसद भवन में राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के निशाने पर हैं। विपक्ष की ओर से मौजूदा सरकार पर संसद भवन परिसर में धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन, विपक्षी नेताओं को नहीं बुलाए जाने और संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन करने जैसे आरोप लगाए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर नए लगाए गए राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तम्भ में बदलाव जैसे आरोप लगाए जा रहे हैं।

आप के संजय सिंह ने उठाया सवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं 130 करोड़ भारतवासियों से पूछना चाहता हूँ राष्ट्रीय चिन्ह बदलने वालों को “राष्ट्र विरोधी”बोलना चाहिये की नही बोलना चाहिये।'

संजय सिंह ने जिस ट्वीट को रिट्वीट किया है, उसमें अभिषेक गोयल नाम के यूजर ने अशोक स्तम्भ की नई और पुरानी तस्वीरो को ट्वीट करते हुए लिखा, आप स्वतः ही निष्कर्ष निकालें...नीचे हमारे राष्ट्रीय चिन्ह की 2 तस्वीरें हैं। एक में सिंह जिम्मेदार शासक की तरह गंभीर मुद्रा में दिख रहा है और दूसरे में सिर्फ आदमखोर शासक की भूमिका मे खौफ फैलाने जैसा….'

इस ट्वीट के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, 'संजय सिंह जी, भगवंत मान जी वाली दवाई पीकर ट्वीट मत किया कीजिये , आप झेल नहीं पाते। अशोक चिन्ह के शेर को आदमखोर कह कर आप केवल खुद की बची खुची इज्जत का केजरीवाल बनवा रहे हो।'

कई यूजर ने लिखा कि, 'अंकल नीचे से फ़ोटो है वो और साइज़ में बड़ा है तो लग रह वैसा। इसमें देखो सामने से अब तो नहीं लग रहा ख़ूँख़ार।'

इससे पहले सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘संविधान संसद, सरकार और न्यायपालिका के अधिकारों को पृथक करता है। सरकार का प्रमुख होने के नाते, प्रधानमंत्री को नए संसद भवन में राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण नहीं करना चाहिए था। लोकसभा के अध्यक्ष लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं और लोकसभा सरकार के अधीन नहीं है। प्रधानमंत्री ने संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन किया है।'

वहीं, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पोलित ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री का यह कदम 'भारतीय संविधान का स्पष्ट उल्लंघन है।' 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता मजीद मेमन ने सवाल किया कि सरकार ने राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण करने के लिए आयोजित कार्यक्रम से विपक्षी नेताओं को दूर क्यों रखा। राज्यसभा के पूर्व सदस्य मेमन ने कहा कि संसद भवन के कार्यक्रम में विपक्ष को आमंत्रित नहीं करना किसी लोकतांत्रिक व्यवस्था की एक बड़ी खामी है। 

कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उसके एक नेता और भाजपा के पूर्व सांसद उदित राज ने संसद भवन परिसर में हिंदू रीति-रिवाजों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि क्या यह भाजपा से जुड़ा हुआ है? हिंदू रीति-रिवाजों का पालन किया गया, भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। अन्य राजनीतिक दलों को क्यों आमंत्रित नहीं किया गया? भारतीय लोकतंत्र खतरे में है।

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :संजय सिंहकपिल मिश्रट्विटरनरेंद्र मोदीअसदुद्दीन ओवैसीएआईएमआईएम
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई