त्रिपुरा केंद्रीय योजना में पूर्वोत्तर क्षेत्र में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बना

By भाषा | Updated: December 29, 2020 17:05 IST2020-12-29T17:05:21+5:302020-12-29T17:05:21+5:30

Tripura becomes the best performing state in the North Eastern Region in the Central Plan | त्रिपुरा केंद्रीय योजना में पूर्वोत्तर क्षेत्र में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बना

त्रिपुरा केंद्रीय योजना में पूर्वोत्तर क्षेत्र में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बना

अगरतला, 29 दिसंबर त्रिपुरा केंद्र की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन के सिलसिले में पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राज्य चुना गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय आवास एवं शहरी मामला मंत्रालय ने पुरस्कारों की घोषणा की और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को पत्र लिखकर यह जानकारी दी।

इस राज्य के लिए और उत्साह बढाने वाली बात यह है कि अगरतला नगर निगम ‘सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला नगर निगम’ चुना गया है तथा दक्षिण त्रिपुरा की बेलोनिया निगम परिषद को इस योजना के तहत ‘सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली निगम परिषद’ का खिताब मिला है।

अधिकारियों ने बताया कि एक जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से त्रिपुरा को ये पुरस्कार प्रदान करेंगे।

मोदी इस मौके पर देब के साथ मिलकर लाइट हाउस परियोजा की आधारशिला भी रखेंगे जिसके तहत रेडी टू स्टे 1000 फ्लैट शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tripura becomes the best performing state in the North Eastern Region in the Central Plan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे