लाइव न्यूज़ :

तृणमूल का आरोप, 'मतदाताओं को मजबूर किया जा रहा है वोटर आईडी को आधार से जोड़ने के लिए'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 22, 2022 21:59 IST

तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चुनाव अधिकारी कई जगहों पर मतदाताओं को आधार नंबर से वोटर आईडी को लिंक कराने के लिए मजबूर कर रहे हैं, जबकि यह प्रक्रिया पूरी तरह से स्वैच्छिक है।

Open in App
ठळक मुद्देचुनाव अधिकारी मतदाताओं को वोटर आईडी से आधार को लिंक कराने के लिए मजबूर कर रहे हैं तृणमूल ने कहा वोटर आईडी से आधार को लिंक कराने की प्रक्रिया पूरी तरह से स्वैच्छिक हैचुनाव आयोग ने कहा कि वोटर आधार को लिंक न कराएं तब भी मतदाता सूची में उनका नाम रहेगा

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि बंगाल में चुनाव अधिकारी मतदाताओं को इस बात के लिए मजबूर कर रहे हैं कि वो वोटर आईडी से आधार को लिंक कराएं, जबकि ऐसा कोई आवश्यक प्रावधान नहीं है।

इस मामले में तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रवक्ता साकेत गोखले ने सोमवार को कहा कि बंगाल में चुनाव अधिकारी कई जगहों पर मतदाताओं को आधार नंबर से वोटर आईडी को लिंक कराने के लिए मजबूर कर रहे हैं, जबकि इस मामले में चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से स्वैच्छिक है।

अपनी बात को बल देने के लिए साकेत गोखले ने इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन के ट्वीट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें चुनाव अधिकारी लोगों को आधार से वोटर आईडी को जोड़ने के लिए विवश कर रहे हैं। साकेत ने ट्विटर पर लिखा, "हमने आज चुनाव आयोग को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण जारी करने और इसे तुरंत रोकने के लिए कहा है।"

पोल पैनल ने भी ट्विटर पर जवाब दिया कि फॉर्म 6बी में जारी नये फॉर्म में आधार नंबर को जमा करना पूरी तरह से "स्वैच्छिक" है। चुनाव आयोग ने इस संबंध में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारियों को निर्देशों का लिंक साझा करते हुए कहा, "आधार जमा नहीं करने के आधार पर मतदाता सूची में से किसी मतदाता का नाम नहीं हटाया जाएगा।"

तृणमूल की ओर से चुनाव आयोग के समक्ष पेश हुए साकेत गोखले ने बताया कि चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021, जो कि चुनावी डेटा को आधार संख्या से जोड़ने की अनुमति देता है। उसे संसद द्वारा दिसंबर 2021 में पारित किया गया था।

वहीं संसद में इस विधेयक के पारित होने के बाद केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद से कहा था कि मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ना 'स्वैच्छिक' है और इसे "अनिवार्य नहीं किया गया है।"

मामले में साकेत ने दावा किया कि केंद्र की ओर से और चुनाव आयोग की ओर से दिशा-निर्देश जारी होने के बाद भी पिछले महीने बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा मतदाताओं को फोन करके आधार से वोटर कार्ड को लिंक कराने की "चेतावनी" देने के कई मामले सामने आए हैं। बीएलओ द्वारा मतदाताओं को फोन पर चेतावनी भी जारी की गई है कि अगर मतदाता आधार से वोटर कार्ड को लिंक नहीं कराते हैं तो उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएगा।

इस पूरे प्रकरण में चुनाव आयोग बीते 4 जुलाई को अपनी ओर से स्थिति को स्पष्ट करते हुए सभी राज्यों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया था, जिसमें आयोग ने कहा था, "मतदाता आधार से वोटर कार्ड को लिंक कराते हैं या नहीं यह पूरी तरह से उनपर निर्भर करता है और मतदाताओं द्वारा चुनाव आयोग को आधार संख्या देना पूरी तरह से स्वैच्छिक है।"

इसके अलावा चुनाव आयोग की ओर से यह भी कहा गया था कि आयोग इस बात को फिर से दोहरा रहा है कि मतदाताओं द्वारा आधार नंबर जमा करना पूरी तरह से स्वैच्छिक है और उसे न देने के आधार पर मतदाताओं का नाम चुनावी डेटाबेस से नहीं काटा जा सकता हैं।

टॅग्स :Trinamool Congressकोलकातापश्चिम बंगालWest Bengal
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई