लाइव न्यूज़ :

गुजरात के आदिवासियों ने ट्रंप से की मोदी सरकार के फैसले में हस्तक्षेप करने की मांग, ये है पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Updated: February 19, 2020 08:45 IST

गुजरात के आदिवासी नेता प्रफुल्ल वसावा ने ट्रम्प से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास रहने वाले आंदोलनकारी आदिवासियों और भाजपा के नेतृत्व वाली गुजरात और केंद्र सरकारों के बीच ‘‘मध्यस्थता’’ करने का आग्रह किया है।

Open in App
ठळक मुद्दे24 फरवरी को अहमदाबाद की यात्रा के मद्देनजर गुजरात सरकार ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र के कार्यक्रम में बदलाव करने की मंगलवार को घोषणा की।कांग्रेस नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित गुजरात दौरे का हवाला देते हुए तंज किया।

गुजरात के एक आदिवासी नेता ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से पर्यावरण के ‘‘विनाश’’ को रोकने और विकास के नाम पर नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास आदिवासियों से ‘‘जबरन जगह खाली कराने’’ को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्राध्यक्ष भारत दौरे के लिए आ रहे हैं। ऐसे में वह सबसे पहले अहमदाबाद जाएंगे। यही वजह है कि गुजरात के आदिवासी इस दौरान उनके सामने अपनी मांग रखना चाह रहे हैं। 

गुजरात के आदिवासियों की मांग

गुजरात के आदिवासी नेता प्रफुल्ल वसावा ने ट्रम्प से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास रहने वाले आंदोलनकारी आदिवासियों और भाजपा के नेतृत्व वाली गुजरात और केंद्र सरकारों के बीच ‘‘मध्यस्थता’’ करने का आग्रह किया है। उन्होंने इस संबंध में ट्रंप को एक पत्र लिखा है। ट्रम्प 24 फरवरी को अहमदाबाद में होंगे। वसावा ने एक ट्वीट के साथ इस पत्र को पोस्ट किया है और इसमें ट्रम्प को टैग किया।  

कांग्रेस ने बीजेपी  सरकार पर किया हमला- 

कांग्रेस नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित गुजरात दौरे का हवाला देते हुए तंज किया, गुजरात मॉडल की बात करने वाले अब वहां की गरीबी को छिपाने के लिए दीवार बनवा रहे हैं। अर्थव्यवस्था के आंकड़े छिपाने के बाद अब सरकार गरीबी को दीवार के पीछे छिपाने का प्रयास कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी बीमारी का इलाज करना है, तो पहले उसे स्वीकार करना पड़ेगा। मगर, भाजपा नाकामियों को स्वीकारती ही नहीं है।’’

वल्लभ ने कहा, ‘‘विनिर्माण में 23 में से 16 सेक्टर की हालत खराब है। हमारी सरकार से मांग है कि आंकड़े छिपाए नहीं, बल्कि इनको सार्वजनिक करें ताकि उन पर चर्चा हो सके। भारत में शक्ति है कि वो इनसे निपट सकता है।’’ 

 ट्रंप के आगमन पर गुजरात सरकार ने लिया बड़ा फैसला 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 24 फरवरी को अहमदाबाद की यात्रा के मद्देनजर गुजरात सरकार ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र के कार्यक्रम में बदलाव करने की मंगलवार को घोषणा की। अब बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू होगा। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार सत्र 24 फरवरी से शुरू होना था। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ट्रंप अहमदाबाद की यात्रा करेंगे। संसदीय कार्य और राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने बताया कि गुजरात के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री नितिन पटेल 26 फरवरी को बजट 2020-21 सदन में पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि अब 26 फरवरी और 31 मार्च के बीच सदन की कुल 22 बैठकें होंगी। 

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंपनरेंद्र मोदीगुजरातआदिवासी महिलावल्लभभाई पटेलअहमदाबाद
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई