भारत की पहली सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साबरमती से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बीच सी-प्लेन सर्विस का उद्घाटन करेंगे। ये भारत की पहली सी-प्लेन सेवा होगी। पीएम 11 बजे के बाद सी प्लेन में बैठकर केवडिया से अहमदाबाद आएंगे। अहमदाबाद रिवरफ्रंट पर सी प्लेन की लैंडिंग होगी। प्रधानमंत्री अभी दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। इसके अलावा पीएम प्रोबेशनरी आईएएस ऑफिसर्स को भी आज संबोधित करेंगे। सीमित संख्या में एकता परेड का आयोजन भी होगा।
महाराष्ट्र: लॉकडाउन पर नई गाइडलाइन
महाराष्ट्र में फिर से लागू हुए लॉकडाउन को लेकर आज नई गाइडलाइन जारी हो सकती है। राज्य की उद्धव ठाकरे की सरकार ने गुरुवार को 30 नवंबर तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया गया था। महाराष्ट्र कोविड-19 से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 1,25,418 है और ये देश में सबसे अधिक है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 16,72,411 तक जा पहुंची है। वहीं, 43,837 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से
राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से फिर शुरू होगा। राज्य सरकार इस दौरान केंद्र द्वारा हाल ही में पारित कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ संशोधन विधेयक पेश करेगी। विधानसभा भवन व सदन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को ध्यान में रखते हुए पुख्ता व्यवस्था की गई हैं। सरकार राज्य में मास्क पहनने को अनिवार्य बनाने के लिए भी एक विधेयक सदन की बैठक में ला सकती है। सदन की बैठक को लेकर बीजेपी विधायक दल की बैठक सुबह दस बजे विधानसभा में ही होगी।
आईपीएल में आज डबल हेडर मुकाबले
आईपीएल-2020 में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दिल्ली और मुंबई के बीच दोपहर साढ़े तीन बजे से दुबई में होगा। मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। वहीं, दिल्ली के 12 मैचों से 14 अंक है। टीम आज की जीत हासिल कर प्लेऑफ में स्थान पक्का करने की कोशिश करेगी।दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम साढ़े सात बजे से शारजाह में होगा। रॉयल चैलेंजर्स के भी 14 अंक हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों से 10 अंक हैं।
कांग्रेस मनाएगी ‘किसान अधिकार दिवस’
कांग्रेस आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि 31 अक्टूबर को आज ‘किसान अधिकार दिवस’ के रूप में मना रही है। इसके तहत पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नरेन्द्र मोदी सरकार के ‘किसान विरोधी’ कृषि कानूनों के खिलाफ यह ‘सत्याग्रह’ किया जाएगा। कांग्रेस ने कहा कि इस ‘सत्याग्रह’ के दौरान किसान आंदोलनों में सरदार पटेल के योगदान तथा इंदिरा गांधी द्वारा शुरू की गई ‘हरित क्रांति’ के बारे में लोगों के बताया जाएगा।