लाइव न्यूज़ :

Top News: पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे भारत की पहली सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन, आईपीएल में आज डबल हेडर मुकाबले

By विनीत कुमार | Updated: October 31, 2020 07:20 IST

Top News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साबरमती से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बीच सी-प्लेन सर्विस का उद्घाटन करेंगे। पीएम प्रोबेशनरी आईएएस ऑफिसर्स को भी आज संबोधित करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम नरेंद्र मोदी करेंगे भारत की पहली सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन, दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं पीएमराजस्थान विधानसभा का सत्र आज से शुरू होगा, कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ संशोधन विधेयक किया जा सकता है पेश

भारत की पहली सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साबरमती से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के बीच सी-प्लेन सर्विस का उद्घाटन करेंगे। ये भारत की पहली सी-प्लेन सेवा होगी। पीएम 11 बजे के बाद सी प्लेन में बैठकर केवडिया से अहमदाबाद आएंगे। अहमदाबाद रिवरफ्रंट पर सी प्लेन की लैंडिंग होगी। प्रधानमंत्री अभी दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। इसके अलावा पीएम प्रोबेशनरी आईएएस ऑफिसर्स को भी आज संबोधित करेंगे। सीमित संख्या में एकता परेड का आयोजन भी होगा। 

महाराष्ट्र: लॉकडाउन पर नई गाइडलाइन

महाराष्ट्र में फिर से लागू हुए लॉकडाउन को लेकर आज नई गाइडलाइन जारी हो सकती है। राज्य की उद्धव ठाकरे की सरकार ने गुरुवार को 30 नवंबर तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया गया था। महाराष्ट्र कोविड-19 से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 1,25,418 है और ये देश में सबसे अधिक है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 16,72,411 तक जा पहुंची है। वहीं, 43,837 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से

राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से फिर शुरू होगा। राज्य सरकार इस दौरान केंद्र द्वारा हाल ही में पारित कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ संशोधन विधेयक पेश करेगी। विधानसभा भवन व सदन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को ध्‍यान में रखते हुए पुख्‍ता व्‍यवस्‍था की गई हैं। सरकार राज्य में मास्क पहनने को अनिवार्य बनाने के लिए भी एक विधेयक सदन की बैठक में ला सकती है। सदन की बैठक को लेकर बीजेपी विधायक दल की बैठक सुबह दस बजे विधानसभा में ही होगी। 

आईपीएल में आज डबल हेडर मुकाबले

आईपीएल-2020 में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दिल्ली और मुंबई के बीच दोपहर साढ़े तीन बजे से दुबई में होगा। मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। वहीं, दिल्ली के 12 मैचों से 14 अंक है। टीम आज की जीत हासिल कर प्लेऑफ में स्थान पक्का करने की कोशिश करेगी।दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम साढ़े सात बजे से शारजाह में होगा। रॉयल चैलेंजर्स के भी 14 अंक हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों से 10 अंक हैं।

कांग्रेस मनाएगी ‘किसान अधिकार दिवस’

कांग्रेस आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि 31 अक्टूबर को आज ‘किसान अधिकार दिवस’ के रूप में मना रही है। इसके तहत पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नरेन्द्र मोदी सरकार के ‘किसान विरोधी’ कृषि कानूनों के खिलाफ यह ‘सत्याग्रह’ किया जाएगा। कांग्रेस ने कहा कि इस ‘सत्याग्रह’ के दौरान किसान आंदोलनों में सरदार पटेल के योगदान तथा इंदिरा गांधी द्वारा शुरू की गई ‘हरित क्रांति’ के बारे में लोगों के बताया जाएगा।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीकांग्रेसराजस्थानकोरोना वायरसमहाराष्ट्रकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील