लाइव न्यूज़ :

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: September 4, 2021 21:14 IST

Open in App

'भाषा' की विभिन्न फाइलों से शनिवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं: दि60 गृह असम लीड शांति समझौतासरकार ने असम के पांच उग्रवादी समूहों के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए नयी दिल्ली, कार्बी आंगलोंग क्षेत्र में वर्षों से चल रही हिंसा को समाप्त करने के लिए शनिवार को असम सरकार, केंद्र और राज्य के पांच उग्रवादी समूहों के बीच एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। दि41 शाह लीड पुलिसलोकतंत्र में आजादी, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण, अच्छी पुलिसिंग जरूरी : शाहनयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि लोकतंत्र में नागरिकों की आजादी और अभिव्यक्ति की आजादी सबसे महत्वपूर्ण है, जो सीधे तौर पर अच्छी पुलिसिंग से जुड़ी है तथा इसमें लगातार सुधार करते रहने की जरूरत है। दि44 आयोग दूसरीलीड उपचुनावनिर्वाचन आयोग ने भवानीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा की, ममता बनर्जी के चुनाव लड़ने की संभावना नयी दिल्ली, पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होगा, जहां से राज्य की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी की चुनाव लड़ने की योजना है। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को उपचुनाव की तारीख की घोषणा की। प्रादे84 राजस्थान पंचायत दूसरी लीड मतगणनापंचायत समिति चुनावों में कांग्रेस की बढ़त, 670 सीटें जीतीं जयपुर, सत्तारूढ़ कांग्रेस ने राज्य के छह जिलों में पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव में बढ़त हासिल करते हुए 1564 में से 670 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं मुख्य विपक्षी दल भाजपा 551 सीटों पर विजयी रही है। दि55 कांग्रेस लीड जेईई परीक्षा जेईई तथा अन्य प्रवेश परीक्षाओं की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच हो: कांग्रेस नयी दिल्ली, कांग्रेस ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में कथित धांधली के एक हालिया प्रकरण का हवाला देते हुए शनिवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में इस परीक्षा और पिछले सात वर्षों के दौरान हुई अन्य प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं की जांच कराई जाए। दि51 वायरस स्वास्थ्य मंत्रालय समीक्षाकेंद्र ने पूर्वोत्तर के राज्यों, जम्मू कश्मीर से वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण पर ध्यान देने को कहा नयी दिल्ली, केंद्र ने शनिवार को पूर्वोत्तर के आठ राज्यों, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर को 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा क्योंकि इनमें से कुछ राज्यों में टीकाकरण कवरेज ‘असंतोषजनक’ है। दि43 भारत अमेरिका मोदी दौरासितंबर के अंत में अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदीनयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महीने के अंत में अमेरिका की यात्रा इस बात पर निर्भर करेगी कि जो बाइडन प्रशासन द्वारा क्वाड समूह के नेताओं का पहला प्रत्यक्ष शिखर सम्मेलन आयोजित करने के बारे में अंतिम निर्णय क्या होता है। इससे बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने शनिवार को यह जानकारी दी। वि29 वायरस ब्रिटेन मधुमेह अध्ययनमहामारी के दौरान वजन बढ़ने से मधुमेह का खतरा बढ़ा: अध्ययन लंदन, कोविड-19 महामारी के दौरान कई बार लगे लॉकडाउन में लोगों के वजन बढ़ने से उनमें टाइप-2 मधुमेह होने का खतरा बढ़ गया है। ब्रिटेन में हुए एक नए अध्ययन में शनिवार को यह जानकारी सामने आई। अर्थ24 राजमार्ग निर्माणचालू वित्त वर्ष में अबतक 3,385 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हुआ नयी दिल्ली, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक 3,385.02 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया है। वि31 अफगान पाक लीड आईएसआईपाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख काबुल पहुंचेइस्लामाबाद, तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्वीकार्य समावेशी सरकार बनाने की कोशिशों के बीच, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद शनिवार को आश्चर्यजनक रूप से अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचे। वि27 अफगानिस्तान तालिबान सरकारतालिबान ने सरकार गठन की घोषणा एक बार फिर स्थगित कीपेशावर, तालिबान ने अफगानिस्तान में नयी सरकार के गठन को अगले सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने शनिवार को यह जानकारी दी। तालिबान एक ऐसी सरकार बनाने के लिये संघर्ष कर रहा है जो समावेशी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्वीकार्य हो। खेल47 खेल पैरालंपिक संपूर्ण लीड भारतनिशानेबाज नरवाल और शटलर भगत के स्वर्ण पदकों से भारत तालिका में 26वें स्थान पर तोक्यो, निशानेबाज मनीष नरवाल ने पैरालम्पिक रिकॉर्ड के साथ और बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने अपने बेहतरीन खेल की बदौलत स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले जिससे शनिवार को तोक्यो खेलों में चार पदक के यादगार प्रदर्शन से भारत के पदकों की संख्या 17 तक पहुंच गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई