पीएम मोदी का NEP पर सम्मेलन में उद्घाटन भाषण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ‘उच्च शिक्षा में रूपांतरकारी सुधारों’ पर आयोजित एक सम्मेलन में उद्घाटन भाषण देंगे। इस सम्मेलन का आयोजन मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस सप्ताह की शुरुआत में नई शिक्षा नीति-2020 की घोषणा कर देश की 34 साल पुरानी, 1986 में बनी शिक्षा नीति को बदल दिया था।
मनोज सिन्हा लेंगे जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल पद की शपथ
जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल बनाए गए मनोज सिन्हा गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे। मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम और पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने हवाई अड्डे पर सिन्हा का स्वागत किया। अधिकारियों के अनुसार जम्मू कश्मीर के दूसरे उप राज्यपाल के रूप में सिन्हा आज को शपथ ले सकते हैं। पूर्व रेलवे राज्यमंत्री सिन्हा (61) गिरीश चंद्र मुर्मू का स्थान लेंगे जिन्होंने बुधवार देर रात पद से इस्तीफा दे दिया था।
रिया चक्रवर्ती से होगी ईडी की पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पिता द्वारा बिहार पुलिस के पास दर्ज करायी गई शिकायत से उत्पन्न धनशोधन मामले में आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है। ईडी ने उन्हें शुक्रवार को पेश होने के लिए समन किया है। चक्रवर्ती के पेश होने पर उनसे राजपूत के साथ उनकी मित्रता, संभावित व्यापारिक लेनदेन और उनके बीच पिछले कुछ वर्षों के दौरान हुए घटनाक्रमों के बारे में पूछताछ की जाएगी। उनका बयान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जाएगा।
किसान रेल सेवा की शुरुआत आज से
फल और सब्जियों के मालवहन के लिए भारतीय रेल आज से अपनी पहली ‘किसान रेल’ सेवा शुरू करने जा रही है। रेलवे ने गुरुवार को बताया था कि ऐसी पहली रेलगाड़ी महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच चलेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल फरवरी में पेश बजट में जल्दी खराब होने वाले फल एवं सब्जियों जैसे उत्पादों के मालवहन के लिए ‘किसान रेल’ चलाने की घोषणा की थी। इस सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) योजना के तहत शीत भंडारण के साथ किसान उपज के परिवहन की व्यवस्था होगी।
पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
मैनचेस्टर में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के मैच का तीसरे दिन का खेल होगा। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में अपनी स्थिति थोड़ी मजबूत कर ली है। पाकिस्तान पहली पारी में 326 रन बनाकर ऑल आउट हो गया है। वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 92 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक ओली पोप 46 रन और जोस बटलर 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं।