लाइव न्यूज़ :

Top News 31th December: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरावने सेना प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे, दिल्ली में ठंड का कहर जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 31, 2019 07:54 IST

हिल स्टेशन बनी दिल्ली, मसूरी से भी कम तापमान, बारिश के आसार. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatnews.in से.

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू-कश्मीर में मध्यम तीव्रता के भूकंप के चार झटकेराजीव चौक मेट्रो स्टेशन के निकास द्वार 31 दिसंबर को रात नौ बजे बंद कर दिए जाएंगे

लेफ्टिनेंट जनरल मुकुंद नरावने सेना प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरावने आज जनरल बिपिन रावत से सेना प्रमुख का कार्यभार ग्रहण करेंगे। जनरल रावत को भारत का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया गया है। तीन साल के कार्यकाल के बाद 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल नरावने फिलहाल उप-सेनाप्रमुख की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सितंबर में उप सेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालने से पहले नरावने सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे जो चीन से लगने वाली करीब 4000 किलोमीटर लंबी भारतीय सीमा पर नजर रखती है। अपने 37 साल के कार्यकाल के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल नरावने विभिन्न कमानों में शांति, क्षेत्र और उग्रवाद रोधी बेहद सक्रिय माहौल में जम्मू कश्मीर व पूर्वोत्तर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स की बटालियन और पूर्वी मोर्चे पर इंफेंट्री ब्रिगेड की कमान संभाल चुके हैं। वह श्रीलंका में भारतीय शांति रक्षक बल का हिस्सा थे और तीन वर्षों तक म्यामां स्थित भारतीय दूतावास में रक्षा अताशे रहे। लेफ्टिनेंट जनरल नरावने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के छात्र रहे हैं। वह जून 1980 में सिख लाइट इन्फैंटरी रेजिमेंट के सातवें बटालियन में कमीशन प्राप्त हुए। उन्हें ‘सेना मेडल’, ‘विशिष्ट सेवा मेडल’ और ‘अतिविशिष्ट सेवा मेडल’ प्राप्त है। 

हिल स्टेशन बनी दिल्ली, मसूरी से भी कम तापमान, बारिश के आसार

दिल्ली सहित उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। मंगलवार सुबह भी दिल्ली का तापमान 5 डिग्री से कम रहा। तापमान कम रहने का मुख्य कारण मैदानी इलाकों में कोहरे की चादर होना है। दिल्ली में कोहरे के चलते दर्जनों ट्रेनें लेट चल रही है। स्थिति ये है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के कई इलाके दिन और रात में तो शिमला और मसूरी से भी ज्यादा ठंडे हैं। मौसम विभाग के अनुमान इस सप्ताह बारिश होने की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर में मध्यम तीव्रता के भूकंप के चार झटके

जम्मू-कश्मीर में सोमवार रात को दो घंटे से भी कम समय में 4.7 से 5.5 तक की तीव्रता वाले भूकंप के चार झटके महसूस किये गये। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। भूकंप का 4.7 तीव्रता का पहला झटका रात 10:42 बजे महसूस किया गया जिसके छह मिनट बाद 5.5 तीव्रता वाला दूसरा झटका महसूस किया गया। भूकंप के दोनों झटकों का केंद्र 10 किमी गहराई में था। इसके बाद, रात 10:58 बजे 4.6 तीव्रता का तीसरा झटका महसूस किया गया और फिर रात 11:20 बजे भूकंप का चौथा झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 5.4 थी। तीसरा और चौथा झटका क्रमश: 36 और 63 किमी गहराई में आया। इस दौरान किसी के हताहत होने या किसी प्रकार की क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है। इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रात 10:29 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता पांच दर्ज की गई। 

केरल विधानसभा का विशेष सत्र आज

संविधान के (126 वें) संशोधन विधेयक को स्वीकृति प्रदान करने के लिए केरल विधानसभा का विशेष सत्र 31 दिसंबर को आहूत किया गया है। इस विधेयक के जरिए लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में अजा/अजजा के लिये आरक्षण को 10 साल के लिये बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक रविवार को यहां मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया । मंत्रिमंडल ने विशेष सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को सिफारिश करने का भी फैसला किया। इस महीने की शुरूआत में संसद द्वारा पारित संविधान संशोधन विधेयक के लागू होने से पहले कम से कम 50 प्रतिशत विधानसभाओं की स्वीकृति मिलनी जरूरी है। संसद और राज्य विधानसभाओं द्वारा पिछले 70 साल से अनुसूचित जाति (अजा) और अनुसूचित जनजाति (अजजा) के सदस्यों को दिया जा रहा आरक्षण अगले साल 25 जनवरी को खत्म होना है। इस विधेयक के लागू होने के बाद आरक्षण 10 साल के लिए बढ़ जाएगा

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के निकास द्वार 31 दिसंबर को रात नौ बजे बंद कर दिए जाएंगे

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार को कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के निकास द्वार रात नौ बजे बंद कर दिए जाएंगे। डीएमआरसी ने कहा, “नए साल की पूर्व संध्या पर (31 दिसंबर 2019) भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर रात नौ बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।” हालांकि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में यात्रियों के प्रवेश करने की अनुमति होगी। डीएमआरसी ने कहा, “अंतिम ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों के प्रवेश की अनुमति होगी।” डीएमआरसी ने ट्वीट किया, “कृपया अपनी यात्रा की योजना इसके अनुसार बनाएं।” राजीव चौक, दिल्ली मेट्रो के सबसे व्यस्त स्टेशनों में एक है। 

टॅग्स :भारतीय सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने उरी हाइड्रो प्लांट पर हमला करने का किया था प्रयास, CISF ने ऐसे किया नाकाम

भारतTejas Fighter Jet Crashes: भारत का तेजस फाइटर जेट क्रैश, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

भारतWATCH: भारतीय सेना ने नए वीडियो में टैक और पैदल सेना के तालमेल की दिखाई पावरफुल झलक

क्रिकेटIndia A vs South Africa A, 2nd Unofficial Test: पहली पारी में नाबाद 132 और दूसरी पारी में नाबाद 127 रन, कोलकाता टेस्ट से पहले जुरेल का शानदार प्रदर्शन

क्राइम अलर्टसाबरमती एक्सप्रेस में ट्रेन अटेंडेंट ने भारतीय सेना के जवान को चाकू से मार डाला, ट्रेन में बेडशीट को लेकर हुआ था झगड़ा

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई