Top News 1st September: भारतीय रेल का ई-टिकट खरीदना आज से महंगा, भारतीयों के स्विस बैंक खातों पर से उठेगा पर्दा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 1, 2019 07:52 AM2019-09-01T07:52:11+5:302019-09-01T07:52:11+5:30

भारतीयों के स्विस बैंक खातों पर से आज से उठेगा पर्दा. उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित प्लास्टिक और उससे बने सामान पर प्रतिबंध. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

top 5 news to watch 1st september updates national international sports and business | Top News 1st September: भारतीय रेल का ई-टिकट खरीदना आज से महंगा, भारतीयों के स्विस बैंक खातों पर से उठेगा पर्दा

Top News 1st September: भारतीय रेल का ई-टिकट खरीदना आज से महंगा, भारतीयों के स्विस बैंक खातों पर से उठेगा पर्दा

Highlightsउत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित प्लास्टिक और उससे बने सामान पर प्रतिबंधराजनाथ जापान और दक्षिण कोरिया की पांच दिवसीय यात्रा पर जाएंगे

भारतीयों के स्विस बैंक खातों पर से आज से उठेगा पर्दा

भारतीयों के स्विस बैंक खातों की जानकारी रविवार से भारत के कर-विभाग के पास होगी। भारत और स्विट्जरलैंड के बीच बैंकिंग सूचनाओं के स्वतः आदान-प्रदान के समझौते के प्रभावी होने के साथ भारतीयों के स्विस बैंक खातों पर से रहस्य का पर्दा उठने की संभावना है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कालेधन से लड़ाई के खिलाफ इस कदम को काफी अहम करार दिया है। बोर्ड ने कहा है कि सितंबर से 'स्विस बैंक से जुड़ी गोपनीयता' का दौर समाप्त हो जाएगा। सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाता है। सीबीडीटी ने कहा है कि सूचना आदान प्रदान की यह व्यवस्था शुरू होने के ठीक पहले भारत आए स्विट्जरलैंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने 29-30 अगस्त के बीच राजस्व सचिव ए बी पांडेय, बोर्ड के चेयरमैन पी सी मोदी और बोर्ड के सदस्य (विधायी) अखिलेश रंजन के साथ बैठक की। स्विट्जरलैंड के अंतरराष्ट्रीय वित्त मामलों के राज्य सचिवालय में कर विभाग में उप प्रमुख निकोलस मारियो ने स्विस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की। वित्तीय खातों की जानकारी के स्वतः आदान-प्रदान (एईओआई) की शुरुआत सितंबर से हो रही है। सीबीडीटी ने बयान में कहा है, ''भारत को स्विट्जरलैंड में भारतीय नागरिकों के 2018 में बंद किए खातों की भी जानकारी मिल जाएगी।’ 

उत्तर प्रदेश में प्रतिबंधित प्लास्टिक और उससे बने सामान पर प्रतिबंध

राजधानी समेत सूबे भर में एक सितंबर के बाद कहीं भी प्रतिबंधित प्लास्टिक बिकता पाया गया तो संबंधित क्षेत्र के थानेदार व नगर निगम के क्षेत्रीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे। कल से प्रदेश में 50 माइक्रान से पतली प्लास्टिक से कम के उत्पादों का इस्तेमाल करते पाया गया तो एक लाख रुपये तक जुर्माना और छह महीने की जेल की सजा का प्राविधान है । गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने सोमवार 26 अगस्त को जारी निर्देश में कहा था कि 31 अगस्त के बाद अगर उत्तर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक बेचे जाने की खबर मिली तो सम्बन्धित थानाध्यक्ष, नगर निगम के क्षेत्रीय अधिकारी, वाणिज्य कर के क्षेत्रीय अफसर तथा सम्बन्धित क्षेत्र के मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी को संयुक्त रूप से जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि वे सम्बन्धित मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी से उनके क्षेत्र में पॉलीथीन की बिक्री रोकने के लिये समुचित कार्रवाई करने और विक्रय पूरी तरह रोकने के बारे में तीन दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट दें।

आईआरसीटीसी ई-टिकटों पर सेवा शुल्क बहाल करेगा

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के जरिये ई-टिकट खरीदना अब महंगा होगा। एक आदेश के तहत भारतीय रेलवे ने एक सितंबर से सेवा शुल्क बहाल करने का फैसला किया है। एक आदेश के मुताबिक अब आईआरसीटीसी गैर वातानुकूलित श्रेणी की ई-टिकट पर 15 रुपये और प्रथम श्रेणी सहित वातानुकूलित श्रेणी की सभी टिकट पर 30 रुपये का सेवा शुल्क वसूलेगा। माल एवं सेवा कर इससे अलग होगा। गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की परियोजना डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए तीन वर्ष पहले सेवा शुल्क को वापस ले लिया गया था। पहले आईआरसीटीसी गैर वातानुकूलित श्रेणी की ई-टिकटों पर 20 रुपये और सभी वातानुकूलित श्रेणी की ई-टिकटों पर 40 रुपये का सेवा शुल्क लेता था। इस महीने के शुरू में रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को ऑनलाइन टिकटों पर यात्रियों से सेवा शुल्क वसूलने की मंजूरी दी थी। तीस अगस्त की तिथि में लिखे गये एक पत्र में बोर्ड ने कहा कि आईआरसीटीसी ने सेवा शुल्क की बहाली के लिए विस्तार से विचार-विमर्श किया था और इस मामले की जांच ‘‘सक्षम प्राधिकारी’’ द्वारा की गई थी। इसमें कहा गया कि वित्त मंत्रालय ने तर्क दिया था कि सेवा शुल्क छूट एक अस्थायी थी और रेल मंत्रालय इसे फिर से शुरू कर सकता था। अधिकारियों ने बताया कि सेवा शुल्क खत्म किये जाने के बाद वित्तीय वर्ष 2016-17 में आईआरसीटीसी के इंटरनेट टिकट के राजस्व में 26 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी। 

राजनाथ जापान और दक्षिण कोरिया की पांच दिवसीय यात्रा पर जाएंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्विपक्षीय रणनीतिक रिश्तों को बढ़ाने और प्रमुख सैन्य मंचों पर सह-विकास की संभावनाओं को तलाशने के लिए रविवार से पांच दिनों की जापान और दक्षिण कोरिया यात्रा पर रवाना होंगे। अधिकारियों ने कहा कि सिंह पहले तोक्यो जाएंगे जहां वह जापान के अपने समकक्ष तकेशी इवाया और प्रधानमंत्री शिंजो आबे से वार्ता करेंगे। जापान द्वारा भारत को यूएस-2 ऐम्फिबीअस विमान की आपूर्ति के काफी समय से लंबित मुद्दे पर भी दोनों पक्षों में विचार-विमर्श की उम्मीद है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रक्षा मंत्री की जापान यात्रा के दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के तमाम पहलुओं की समीक्षा की जाएगी। तोक्यो से चार सितंबर को सिंह दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल जाएंगे जहां वह देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से वार्ता करेंगे। अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कोरिया की यात्रा का मकसद रक्षा सहयोग में नए क्षेत्रों का पता लगाना है, जिसमें सैन्य हार्डवेयर का मिलजुलकर निर्माण करना शामिल है। 

भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच जमैका के सबीना पार्क ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैच पर टीम इंडिया ने पकड़ बना ली है। खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 33 ओवर में सात विकेट गंवाकर 87 रन बना लिए थे। टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हैट्रिक लेने वाले बुमराह ने छह विकेट झटके। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में हनुमा विहारी 111, विराट कोहली के 76,  इशांत शर्मा के 57 और मयंक अग्रवाल के 55 रनों की बदौलत अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए। 

Web Title: top 5 news to watch 1st september updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया