Today's Top News: पीएम मोदी को मिले 2700 से ज्यादा उपहारों की इस दिन नीलामी, 'अमेरिकी मीडिया का एक तबका कश्मीर पर कर रहा एकतरफा रिपोर्टिंग', एक बार पढ़ें सभी खबरें

By भाषा | Published: September 11, 2019 04:01 PM2019-09-11T16:01:38+5:302019-09-11T16:01:38+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2700 से ज्यादा उपहारों की नीलामी की जाएगी। अमेरिका में भारतीय राजदूत ने कहा है कि वहां की मीडिया का एक तबका कश्मीर पर एकतरफा रिपोर्टिंग कर रहा है।

Today's Top News: A section of American media is reporting one side on Kashmir, Modi Gifts auction | Today's Top News: पीएम मोदी को मिले 2700 से ज्यादा उपहारों की इस दिन नीलामी, 'अमेरिकी मीडिया का एक तबका कश्मीर पर कर रहा एकतरफा रिपोर्टिंग', एक बार पढ़ें सभी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले 2700 से अधिक उपहारों की 14 सितम्बर से नीलामी की जाएगी।अमेरिका में भारत के राजदूत ने कहा है कि अमेरिकी मीडिया का एक तबका, खासतौर से उदारवादी धड़ा कश्मीर पर एकतरफा तस्वीर दिखा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले 2700 से अधिक उपहारों की 14 सितम्बर से नीलामी की जाएगी।

अमेरिका में भारत के राजदूत ने कहा है कि अमेरिकी मीडिया का एक तबका, खासतौर से उदारवादी धड़ा कश्मीर पर एकतरफा तस्वीर दिखा रहा है और ऐसा उन पक्षों के कहने पर किया जा रहा है जो भारतीय हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं।

समय के साथ गंभीर होती प्लास्टिक की समस्या को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां ‘‘स्वच्छता ही सेवा ’’ कार्यक्रम की शुरूआत की और कहा कि प्लास्टिक पशुओं की मौत का कारण बन रहा है। उन्होंने साथ ही कहा कि पशुधन और पर्यावरण हमेशा से भारत के आर्थिक चिंतन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है।

उप्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि आज आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है जिसने विचारधारा का रूप ले लिया है। उन्होंने साथ ही कहा कि आतंक की जड़ें हमारे पड़ोस में पनप रही हैं लेकिन हम इसका मजबूती से सामना कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक नया शासकीय आदेश जारी किया है, जो आतंकवाद और आतंकवादी गतिविधियों को धन मुहैया कराने वालों पर लगाम लगाने, उनकी पहचान करने, उन्हें प्रतिबंधित करने और दुनियाभर में आतंकवाद के साजिशकर्ताओं को रोकने की देश की क्षमता को बढ़ाएगा।

भारतीय हाकी टीम को ओलंपिक क्वालीफायर में भले ही रूस जैसी कमोबेश आसान चुनौती मिली हो लेकिन अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश का मानना है कि किसी भी टीम को हलके में नहीं लिया जा सकता और बेल्जियम दौरे से इस अहम टूर्नामेंट की तैयारी पुख्ता होगी।

उन्नाव बलात्कार मामले में एम्स में बुधवार को लगाई गई अस्थायी अदालत में बंद कमरे में कार्यवाही शुरू हो गई।

फीफा विश्व कप दूसरे दौर के क्वालीफाइंग मैच में एशियाई चैम्पियन कतर को गोलरहित ड्रा पर रोकने के बाद भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि फुटबाल में कुछ भी संभव है।

ओएनजीसी ने असम में तेल एवं गैस के 220 से अधिक कुओं की खुदाई करने के लिये अगले पांच साल में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की बुधवार को घोषणा की।

चीन ने अमेरिका के उत्पादों की 16 श्रेणियों के ऊपर लगे शुल्क को हटाने की बुधवार को घोषणा की।

Web Title: Today's Top News: A section of American media is reporting one side on Kashmir, Modi Gifts auction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे