लाइव न्यूज़ :

फोटो: 'न नर है न ही है ये नारी, केवल...' कीर्ति आजाद ने पीएम मोदी के ड्रेस को लेकर कसा तंज, असम सीएम ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

By आजाद खान | Updated: December 22, 2022 14:09 IST

टीएमसी नेता कीर्ति आजाद के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि "यह दुखद है कि कीर्ति आजाद ने मेघालय की संस्कृति का अनादर किया है। वे हमारे आदिवासी पहनावे का मजाक उड़ा रहे हैं।'

Open in App
ठळक मुद्देटीएमसी नेता कीर्ति आजाद पर पीएम मोदी के ड्रेस को लेकर मजाक उड़ाने का आरोप लगा है। इसे लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा समेत भाजपा के कई बड़े नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। इन नेताओं ने टीएमसी नेता कीर्ति आजाद के खिलाफ कार्रवाई भी करने की बात कही है।

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर व टीएमसी नेता कीर्ति आजाद पर पीएम मोदी के कपड़े को लेकर मजाक उड़ाने का आरोप लगा है। यह आरोप असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने लगाया है और इसे लेकर कड़ी आपत्ति भी जताई है। 

दरअसल, मेघालय यात्रा के दौरान पीएम मोदी खासी समुदाय की परंपरागत वेशभूषा में नजर आए थे। ऐसे में इस यात्रा का एक फोटो शेयर करते हुए टीएमसी नेता कीर्ति आजाद ने तंज कसा है। कीर्ति आजाद के इस ट्वीट को लेकर भाजपा की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया भी आई है। 

क्या कहा है टीएमसी नेता कीर्ति आजाद ने 

पीएम मोदी के कपड़ों पर को लेकर ट्वीट करते हुए टीएमसी नेता कीर्ति आजाद ने तंज कसा है। नेता कीर्ति आजाद ने मेघालय यात्रा से जुड़े एक फोटो को शेयर किया है जिसमें कथित तौर पर एक लड़की वही कपड़ा पहनी है जो पीएम मोदी इस दौरे में पहने हुए है। इस पर बोलते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'न नर है न ही है ये नारी, केवल है ये फैशन का पुजारी'। 

उन्होंने आगे लिखा है, 'यह मल्टी फ्लोरल एंब्रायडरी की हुई महिलाओं की ड्रेस है, इसे खरीदा जा सकता है, आपको पसंद है? यहां से खरीदें।' आपको बता दें कि नेता कीर्ति आजाद ने जहां से इस फोटो को लिया है, वह एक ऑनलाइन स्टोर है जहां से कपड़े खरीदे जा सकते है। इस पर बोलते हुए उन्होंने आगे कहा है कि अगर किसी को यह पसंद है तो यहां से खरीद सकता है। 

भाजपा ने जताई कड़ी आपत्ति

टीएमसी नेता कीर्ति आजाद के इस बयान पर भाजपा के कई नेताओं ने कड़ी आलोचना की है और कीर्ति आजाद के खिलाफ कार्रवाई भी करने की बात कही है। भाजपा के राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने इसे बयान को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि टीएमसी नेता को इस तरह के बयान देने से पहले उन्हें सोचना चाहिए था। 

इस पर जवाब देते हुए असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट कर लिखा है, "यह दुखद है कि कीर्ति आजाद ने मेघालय की संस्कृति का अनादर किया है। वे हमारे आदिवासी पहनावे का मजाक उड़ा रहे हैं। टीएमसी को तत्काल स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह आजाद के विचारों का समर्थन करती है? उसकी चुप्पी मौन समर्थन माना जाएगा। इसे जनता माफ नहीं करेगी।"

आजाद ने दी है सफाई, क्या कहते है सोशल मीडिया यूजर्स

इधर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने भी इस ट्वीट की कड़ी निंदा की है और कहा है, 'आप इस आदिवासी पोशाक का अपमान कर रहे हैं। आप और आपकी पार्टी का आदिवासियों के प्रति नफरत का इतिहास है।' यही नहीं मोर्चे द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की भी बात कही गई है। 

वहीं टीएमसी नेता आजाद के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया के यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ये तस्वीर तोड़ मरोड़कर बनाई गई है। यह भी दावा किया गया है कि फोटो में महिला ने कुछ और पोशाक पहना हुआ है और पीएम का ड्रेस अलग है। 

इस पूरे विवाद को लेकर कीर्ति आजाद ने सफाई भी दी है और कहा है कि वे केवल पीएम मोदी के फैशन स्टेटमेंट पर बात कर रहे थे। अभी की ताजा अपडेट यह है कि कीर्ति आजाद ने अपने इस विवाद वाले ट्वीट को डीलिट कर दिया है। 

टॅग्स :कीर्ति आजादटीएमसीहेमंत विश्व शर्मा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

भारतWest Bengal Vidhan Sabha 2026: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बनाम पीएम नरेंद्र मोदी

ज़रा हटके'बदतमीज़ आदमी..गंदे लोग': टीवी एंकर ने TMC पैनलिस्ट को गंदे इशारे करने पर LIVE डिबेट से भगाया | VIDEO

भारत"गायक जुबिन गर्ग की मौत स्पष्ट तौर पर हत्या", असम सीएम हिमंत बिस्वा का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई