लाइव न्यूज़ :

TMC CM Mamata Banerjee: सीएम बनर्जी को बड़ा झटका, टीएमसी मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ के संपादक और सांसद रॉय ने दिया इस्तीफा, जूनियर डॉक्टर आंदोलन का किया था समर्थन?

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 18, 2024 11:32 IST

TMC CM Mamata Banerjee: मैं निजी कारणों से ‘जागो बांग्ला’ के संपादक का पद छोड़ रहा हूं, क्योंकि 2022 में कार्यभार संभालने के बाद से मैं अपने पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं।

Open in App
ठळक मुद्देअपनी जिम्मेदारी निभाने में किसी तरह की बाधा का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व प्राचार्य संदीप घोष का पंजीकरण रद्द करने का आग्रह किया।तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक के आवास समेत कोलकाता में छह स्थानों पर एक साथ छापे मारे।

कोलकाताः आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अंदर स्नातकोत्तर प्रशिक्षु से बलात्कार और हत्या के बाद जूनियर डॉक्टर के आंदोलन को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में बवाल जारी है। 9 सितंबर को सांसद जवाहर सरकार ने भी इस्तीफा दिया था। इस बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पार्टी के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ के संपादक के पद से इस्तीफा दे दिया। रॉय हाल में सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अंदर एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु से बलात्कार और उसकी हत्या के बाद जूनियर डॉक्टर के आंदोलन का समर्थन करने के लिए चर्चा में रहे थे। रॉय ने कहा, ‘‘मैं निजी कारणों से ‘जागो बांग्ला’ के संपादक का पद छोड़ रहा हूं, क्योंकि 2022 में कार्यभार संभालने के बाद से मैं अपने पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं।

ऐसा नहीं है कि मुझे अपनी जिम्मेदारी निभाने में किसी तरह की बाधा का सामना करना पड़ रहा है। किसी और को यह पदभार संभालना चाहिए, जो इस भूमिका को बेहतर तरीके से निभा सकता है।’’ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बंगाल शाखा ने पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल (डब्ल्यूबीएमसी) को पत्र लिखकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष का पंजीकरण रद्द करने का आग्रह किया।

आरजी कर अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में दो सितंबर को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा घोष की गिरफ्तारी के बाद, डब्ल्यूबीएमसी ने सात सितंबर को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा था कि उनका मेडिकल पंजीकरण रद्द क्यों नहीं किया जाए।

सूत्रों ने बताया कि घोष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, जो बलात्कार-हत्या मामले में गिरफ्तारी के बाद अब सीबीआई की हिरासत में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक के आवास समेत कोलकाता में छह स्थानों पर एक साथ छापे मारे।

एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के श्रीरामपुर से विधायक सुदीप्तो रॉय के सीथी स्थित आवास और एक दवा विक्रेता के आवास के अलावा चार अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ये छापे आरजी कर अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर हमारी जांच के तहत मारे जा रहे हैं।

हमारे पास कुछ जानकारियां हैं, जिनके आधार पर ये छापे मारे जा रहे हैं।’’ सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और उनके तीन सहयोगियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से कथित बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के बाद वित्तीय अनियमितताओं संबंधी जांच शुरू हुई।

टॅग्स :टीएमसीममता बनर्जीपश्चिम बंगालसंसद
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतसांसद जब पढ़ेंगे नहीं तो संसद में गंभीर चर्चा कैसे कर पाएंगे?

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई