देवरिया (उप्र), 12 अक्टूबर देवरिया जिले के बरहज थाना अंतर्गत पैना गांव के पास सरयू नदी में मंगलवार सुबह नहाने गए चार युवक डूबने लगे जिनमें से एक को आसपास के लोगों ने बचा लिया लेकिन तीन लोग बह गये।
उप जिलाधिकारी (एसडीएम) ध्रुव कुमार शुक्ला ने बताया कि नदी में नहाने गए अजय (22), विकास (18), अविनाश (18) और अभिषेक (20) नदी में डूबने लगे। यह देख घाट पर मौजूद कुछ लोगों ने नदी में छलांग लगा दी और उन्हें बचाने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि किसी तरह लोगों ने अभिषेक को तो बचा लिया लेकिन अन्य तीन युवक नदी की तेज धारा में बह गए। उनकी तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।