उप मुख्यमंत्री के स्कोर्ट की गाडी से ट्रक की टक्कर ,तीन पुलिसकर्मी घायल

By भाषा | Updated: May 1, 2021 12:43 IST2021-05-01T12:43:06+5:302021-05-01T12:43:06+5:30

Three policemen injured in a truck collision with a deputy chief minister's car | उप मुख्यमंत्री के स्कोर्ट की गाडी से ट्रक की टक्कर ,तीन पुलिसकर्मी घायल

उप मुख्यमंत्री के स्कोर्ट की गाडी से ट्रक की टक्कर ,तीन पुलिसकर्मी घायल

प्रतापगढ़ (उप्र) एक मई प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से सत्तर किलोमीटर दूर थाना हथिगवां क्षेत्र के लखनऊ हाइवे पर खिदिरपुर गाँव के निकट शनिवार को ट्रक की टक्कर से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के स्कोर्ट की गाडी में चल रहे तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की कुछ गाड़ियां मय स्कोर्ट लखनऊ से प्रयागराज जा रही थी, जिसमें उप मुख्यमंत्री नहीं थे।

उन्होंने बताया कि थाना हथिगवां क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज हाइवे पर खिदिरपुर गाँव के निकट स्कोर्ट की गाड़ी और ट्रक में हुई टक्कर में सुरक्षा में चल रहे मुख्य आरक्षी पंकज त्रिपाठी, नरेश कुमार व आरक्षी चालक राजेश बहादुर सिंह घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में भर्ती कराया गया।

तोमर के मुताबिक पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया लेकिन चालक फरार हो गया। घटना के संबंध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three policemen injured in a truck collision with a deputy chief minister's car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे