लाइव न्यूज़ :

'रेवड़ी कल्चर' पर जारी बहस के बीच केजरीवाल की घोषणा, गुजरात में सरकार बनी तो तीन महीने बाद बिजली मुफ्त कर देंगे

By शिवेंद्र राय | Updated: August 7, 2022 13:33 IST

पंजाब में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी अब गुजरात चुनावों की तैयारी में जुट गई है। पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रहा है कि अगर गुजरात में सरकार बनी तो तीन महीने बाद हम बिजली फ्री कर देंगे। इस घोषणा के बाद देश में जारी 'रेवड़ी कल्चर' पर बहस तेज हो सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देगुजरात में केजरीवाल की चुनावी घोषणा'सरकार बनने के तीन महीने बाद बिजली मुफ्त''रेवड़ी कल्चर' पर जारी बहस के बीच किया चुनावी वादा

वड़ोदरा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में व्यस्त हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल लागातार गुजरात के दौरे कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि गुजरात में सरकार बनाने के 3 महीने बाद हम बिजली फ्री कर देंगे। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनने के बाद युवाओं को रोजगार देने की और बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की योजना है। उन्होंने कहा कि गुजरात में भी दिल्ली मॉडल की तर्ज पर गांवों में अस्पताल और स्कूल बनाएंगे।

अरविंद केजरीवाल की बिजली मुफ्त देने की घोषणा ऐसे समय आई है जब देश में चुनावों के दौरान मुफ्त में सुविधाएं बांटने के 'रेवड़ी कल्चर' पर जोरदार बहस चल रही है। यह एक ऐसा मामला है जिस पर सर्वोच्च न्यायालय भी गंभीर है। हाल ही में मुफ्त सुविधाओं के चुनावी वादों के मुद्दे पर शीर्ष अदालत में सुनवाई भी हुई थी। इस मुद्दे को गंभीर मानते हुए मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमण की पीठ ने कहा था कि सभी हितधारकों को इस पर विचार करना चाहिए और इस गंभीर मामले से निपटने के लिए सुझाव देना चाहिए। शीर्ष अदालत ने कहा था कि केंद्र सरकार, वित्त आयोग, विधि आयोग, आरबीआई के साथ-साथ सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों को सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए और एक विशेषज्ञ पैनल का गठन किया जाना चाहिए।

मुफ्त में सुविधाएं देने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुल कर बोल चुके हैं और उन्होंने इसे 'रेवड़ी कल्चर' कहा था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश से 'रेवड़ी कल्चर' खत्म होना चाहिए। इस मामले की सुनवाई की दौरान सर्वोच्च न्यायालय में केंद्र सरकार की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि मुफ्त वितरण अनिवार्य रूप से भविष्य की आर्थिक आपदा की ओर ले जाता है और मतदाता भी चुनाव के समय निष्पक्ष तरीके से चुनने के अपने अधिकार का प्रयोग नहीं कर सकते हैं।

अब अरविंद केजरीवाल के मुफ्त बिजली देने के वादे के बाद रेवड़ी कल्चर पर बहस फिर से तेज हो सकती है। केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब में पिछले हफ्ते 25 लाख परिवारों के बिजली बिल जीरो आए हैं। 1 सितंबर तक 26 लाख और परिवारों के बिल जीरो आएंगे। दिल्ली में कई साल से बिल जीरो आ रहे हैं। गुजरात में भी अगर हमें मौका मिलेगा तो यहां भी बिजली के बिल जीरो आएंगे।  

टॅग्स :अरविंद केजरीवालगुजरातआम आदमी पार्टीBJPसुप्रीम कोर्टनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील