तेलंगाना: फलकनुमा एक्सप्रेस के 3 डिब्बों में शुक्रवार आग लग गई जिसके बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। आग में तीन डिब्बे जलकर पूरी तरह खाक हो गए। फलकनुमा एक्सप्रेस के तीनों डिब्बों में उस समय आग लग गई जब वह शुक्रवार को तेलंगाना के यदाद्री जिले को पार कर रही थी।
आग लगते ही हावड़ा से सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेन को बोम्मईअल्ली गांव के पास रोक दिया गया। यात्री बाल-बाल बच गए क्योंकि आग की लपटें फैलने से पहले वे डिब्बों से बाहर कूद गए। सामने आए वीडियो में कोच एस3, एस4 और एस5 को जलते देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अग्निशमन एवं बचाव अधिकारी को सूचना दे दी गई है और वे मौके पर पहुंच रहे हैं। सभी यात्रियों को दूसरी ट्रेन से उनके गंतव्य पर भेजा जा रहा है।