लाइव न्यूज़ :

'खटाखट करने वालों को 2027 में सफाचट कर देंगे', विधानसभा के पटल पर गरजे सीएम योगी

By राजेंद्र कुमार | Updated: August 1, 2024 19:12 IST

सीएम योगी ने सपा नेता के एक सवाल पर भी अपने तीखे तेवरों का इजहार करते हुए यह कहा कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूँ। सवाल प्रतिष्ठा की भी नहीं है। प्रतिष्ठा तो यहां से ज्यादा मठ में मिल जाती है।

Open in App

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अपने लक्ष्य को स्पष्ट कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, सपा और कांग्रेस ने देश और प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है। इन लोगों ने संविधान बदलने की बात कहकर जनता को गुमराह किया है, लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। 2027 के विधानसभा चुनाव में खटाखट करने वालों को हम सफाचट कर देंगे।

सीएम योगी का दावा  विधानसभा में पेश किए गए 12 हजार 209 करोड़ के अनुपूरक बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए सीएम योगी ने यह ऐलान किया। इस दौरान सीएम योगी ने यह दावा किया किया सदन में पेश किया गया अनुपूरक बजट यूपी के सपनों को पूरा करने के लिए आवश्यक है और हमारे प्रयासों का ही यह परिणाम है कि आज यूपी की अर्थव्यवस्था देश में दूसरे स्थान पर है। 

सीएम ने कहा, राज्य में प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है और प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में भी सहायक हुआ है। 2017 के पहले प्रदेश के सामने पहचान का संकट था पर अब प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है। उत्तर प्रदेश में निवेश का माहौल बना है यही कारण है कि प्रदेश में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिसमें से 16 से 20 लाख करोड़ रुपये के निवेश को जमीन पर उतारने में हमें सफलता प्राप्त हुई।  इससे प्रदेश में सात लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है।

उन्होंने कहा, बीते 10 वर्षों में देश की प्रति व्यक्ति आय और जीडीपी बढ़ी है। उत्तर प्रदेश का देश की अर्थव्यवस्था के विकास में प्रमुख योगदान हो इसके लिए हम लगातार कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं। हमारा विश्वास है कि भारत की विश्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में यूपी का बड़ा योगदान होगा। 

मैं यहां नौकरी करने नहीं आया : सीएम योगी 

यूपी के विकास की यह तस्वीर दिखाते हुए सीएम योगी ने बीते लोकसभा चुनावों के दौरान सपा और कांग्रेस के संविधान बदलने के प्रचार किए गए मुद्दे का जिक्र किया और कहा कि केंद्र में मोदी सरकार को 10 साल हो गए लेकिन आज तक संविधान नहीं बदला गया। सपा-कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को गुमराह किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर देश के लोकतंत्र को कुचला था। आज सपा के लोग उन्हीं के साथ मिलकर संविधान बचाने की बात कर रही है। इसका जवाब 2027 में मिलेगा। यह दावा करने के कुछ पहले ही सीएम योगी ने सपा नेता के एक सवाल पर भी अपने तीखे तेवरों का इजहार करते हुए यह कहा कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूँ। सवाल प्रतिष्ठा की भी नहीं है। प्रतिष्ठा तो यहां से ज्यादा मठ में मिल जाती है।

सीएम योगी ने कड़े लहजे में कहा, मेरी सरकार में जो भी अव्यवस्था फैलाने का काम करेगा, उसे भुगतना ही होगा। सपा या कांग्रेस किसी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए, यह सरकार चलेगी और पूरी मजबूती से चलेगी। राज्य में जो भी अव्यवस्था फैलाएगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

यह दावा करते हुए सीएम ने लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में बुधवार को घटी घटना में लापरवाही बरते जाने को लेकर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का जिक्र किया। यह दावा भी किया कि वह सभी को सम्मान देंगे लेकिन किसी ने भी अव्यवस्था पैदा करने की कोशिश के तो परिणाम भुगतना ही होगा।

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई