लाइव न्यूज़ :

भाजपा में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही है 'एक अनार-सौ बीमार' की कहावत, जानिए किन-किन राज्यों में कौन- कौन नेता 'भागा भागा-दौड़ा दौड़ा सा' नजर आ रहा है

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 9, 2023 14:29 IST

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत मिला है, बावजूद उसके वह तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाई है, जिसके कारण तीनों राज्यों में सरकार के गठन में देरी हो रह है।

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत मिला हैबावजूद उसके भाजपा तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाई हैभाजपा के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर 'एक अनार-सौ बीमार' की कहावत चरितार्थ हो रही है

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन राज्यों का जनादेश अपने पक्ष में कर लिया। बीते 3 दिसंबर को परिणाम सामने आने के बाद भाजपा ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से छीन ली, वहीं मध्य प्रदेश में अपनी सरकार को फिर से दोहराने जा रही है।

तीनों ही राज्यों में भाजपा को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत मिला है, बावजूद उसके वह तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाई है, जिसके कारण तीनों राज्यों में सरकार के गठन में देरी हो रह है।

दरअसल भाजपा आलाकमान तीनों ही राज्यों के अपने प्रमुख छत्रपों के हाथ में सूबे की गद्दी सौंपने के मूड में नहीं दिखाई दे रहा है। केंद्रीय नेताओं को भय है कि तीनों राज्यों में भाजपा की आंतरिक गुटबाजी शानदार बहुमत मिलने के बाद भी किरकिरी का सबब न बन जाए। इस कारण शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बेहद गंभीरता से विचार विमर्श कर रहा है।

भाजपा हाईकमान मतलब नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के बीच इस बात को लेकर भी मंथन चल रहा है कि साल 2024 के आम चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री का चेहरा तय हो ताकि पार्टी को आगामी आम चुनाव में भी उसका लाभ मिल सके। यही कारण है कि सत्ता में आने के बाद  भी भाजपा अभी तक छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे पर किसी के नाम पर मुहर नहीं लगा पाई है।

अब सिलसिलेवार तरीके से सभी राज्यों की बात करते हैं, जहां भाजपा के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर 'एक अनार-सौ बीमार' की कहावत चरितार्थ हो रही है। तो इस क्रम में सबसे पहले बात करते हैं मध्य प्रदेश की।

मध्य प्रदेश-

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के अलावा नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, सुमित्रा वाल्मिकी, सुमेर सोलंकी के अलावा हिमाद्री सिंह, वीरेंद्र खटीक और संध्या राय का नाम मुख्यमंत्री पर की रेस में दौड़ रहा है।

राजस्थान-

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए केंद्रीय नेतृत्व के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अलावा ओम बिड़ला, ओम माथुर, अर्जुम राम मेघवाल, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौर, गजेंद्र सिंह शेखावत, सीपी जोशी और अश्विणी वैष्णव के नाम को लेकर मंथन चल रहा है।

छत्तीसगढ़-

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा आलाकमान के सामने जिन नामों पर चर्चा हो रही है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, रेणुका सिंह, ओपी चौधरी और अरुण साव, मोहन मरांडी, धरमलाल कौशिक और रामविचार नेताम के नाम शामिल हैं।

भाजपा आला कमान ने तीनों राज्यों में नवनिर्वाचित विधायकों का मन टटोलने के लिए पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति कर दी है। मध्य प्रदेश के लिए पार्टी ने मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण और आशा लकड़ा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। वहीं राजस्थान भाजपा के विधायकों का मूड पढ़ने की जिम्मेदारी राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े को दी गई है।

इसके अलावा भाजपा ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चयन के लिए अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है।

टॅग्स :BJPनरेंद्र मोदीअमित शाहजेपी नड्डामध्य प्रदेशराजस्थानRajasthan
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील