पश्चिम बंगाल के संवैधानिक प्रमुख के पद से गंभीर समझौता हुआ है, यह अप्रत्याशित और चुनौतीपूर्ण हैः धनखड़
By भाषा | Updated: November 26, 2019 20:00 IST2019-11-26T20:00:34+5:302019-11-26T20:00:34+5:30
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार के साथ कई मुद्दों पर टकराव चलता रहता है। उन्होंने कहा कि हालात ‘‘अप्रत्याशित और चुनौतीपूर्ण’’ हैं और जनप्रतिनिधियों को अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए।

तृणमूल कांग्रेस के विधायक ‘जय बांग्ला, जय हिंद’ के नारे लगा रहे थे।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के संवैधानिक प्रमुख के पद के साथ गंभीर समझौता हुआ है।
धनखड़ का राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार के साथ कई मुद्दों पर टकराव चलता रहता है। उन्होंने कहा कि हालात ‘‘अप्रत्याशित और चुनौतीपूर्ण’’ हैं और जनप्रतिनिधियों को अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए। धनखड़ संविधान सभा द्वारा संविधान अंगीकार करने के 70 साल होने के उपलक्ष्य में संविधान दिवस पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विशेष सत्र को संबोधित कर रहे थे।
राज्यपाल ने कहा, ‘‘राज्य के संवैधानिक प्रमुख के पद से गंभीर समझौता हुआ है। यह अप्रत्याशित और चुनौतीपूर्ण है। मैं जनप्रतिनिधियों से अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने का आह्वान करता हूं। ’’ जुलाई में पद संभालने के बाद से धनखड़ का कई मुद्दों पर राज्य सरकार के साथ टकराव हुआ है। जब वह सदन से चले गए तो तृणमूल कांग्रेस के विधायक ‘जय बांग्ला, जय हिंद’ के नारे लगा रहे थे ।