नयी दिल्ली, तीन अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद होने वाले जवानों के परिवारों के साथ हैं। वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना है।"
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिलों के बीच एक जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और 12 अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक महिला माओवादी का शव भी बरामद किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।