सवाल यह है कि यह घटना सुविचारित तो नहीं थी: शेखावत ने ममता पर ‘हमले’ को लेकर कहा

By भाषा | Published: March 13, 2021 08:32 PM2021-03-13T20:32:38+5:302021-03-13T20:32:38+5:30

The question is whether this incident was not deliberate: Shekhawat said about the 'attack' on Mamta | सवाल यह है कि यह घटना सुविचारित तो नहीं थी: शेखावत ने ममता पर ‘हमले’ को लेकर कहा

सवाल यह है कि यह घटना सुविचारित तो नहीं थी: शेखावत ने ममता पर ‘हमले’ को लेकर कहा

नयी दिल्ली, 13 मार्च केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को उस घटना पर संदेह व्यक्त किया जिसमें चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री घायल हो गई थीं। उन्होंने जानना चाहा कि क्या यह घटना सुविचारित तो नहीं थी।

बनर्जी बुधवार की शाम नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर धक्का दिये जाने के बाद घायल हो गई थीं।

हालांकि, इस घटना के बारे में चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा भेजी एक रिपोर्ट में बनर्जी के इस आरोप का कोई उल्लेख नहीं था कि चार से पांच लोगों ने उन पर हमला किया था।

शेखावत ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में विश्वास जताया कि पश्चिम बंगाल चुनाव में ‘‘भाजपा की सुनामी’’ आयेगी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा राज्य में तेजी से आगे बढ़ रही है।

चुनाव परिणामों पर बनर्जी के घायल होने से पड़ने वाले प्रभाव के बारे में उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा, ‘‘सवाल यह है कि क्या यह घटना सुविचारित तो नहीं थी। वही सवाल है जब दिल्ली में एक थप्पड़ की गूंज सुनाई दी थी ... क्योंकि दोनों के पटकथा लेखक एक ही हैं।’’

तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की थी और दावा किया था कि बनर्जी पर हमला एक ‘‘साजिश’’ है जबकि भाजपा ने मांग की थी कि इस कथित घटना के वीडियो फुटेज को सार्वजनिक किया जाना चाहिए।

डाक्टरों ने बनर्जी की हालत में ‘‘संतोषजनक’’ सुधार होने के बाद उन्हें शुक्रवार को कोलकाता में सरकारी एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी दे दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The question is whether this incident was not deliberate: Shekhawat said about the 'attack' on Mamta

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे