'गौ तस्करी का पैसा सीधे अमित शाह के पास गया है', टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी का बड़ा आरोप

By रुस्तम राणा | Updated: September 2, 2022 19:39 IST2022-09-02T18:53:44+5:302022-09-02T19:39:17+5:30

ईडी के समक्ष पेश होने के बाद टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, मैं उनके सामने झुकने को तैयार नहीं हूं। जो हमसे राजनीतिक रूप से नहीं लड़ सकते, वे हमें डराने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

The money from cow trafficking has directly gone to HM Amit Shah says Abhishek Banerjee, TMC leader | 'गौ तस्करी का पैसा सीधे अमित शाह के पास गया है', टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी का बड़ा आरोप

'गौ तस्करी का पैसा सीधे अमित शाह के पास गया है', टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी का बड़ा आरोप

Highlightsटीएमसी सांसद ने कहा, मैं उनके (बीजेपी) सामने झुकने को तैयार नहीं हूंकहा- वे हमें डराने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैंबनर्जी राज्य में कोयला तस्करी के एक कथित मामले की जांच के तहत ईडी के समक्ष हुए पेश

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी राज्य में कोयला तस्करी के एक कथित मामले की जांच के तहत कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए।  

शुक्रवार को ईडी के समक्ष पेश होने के बाद टीएमसी सांसद ने कहा, मैं उनके सामने झुकने को तैयार नहीं हूं। जो हमसे राजनीतिक रूप से नहीं लड़ सकते, वे हमें डराने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, यह कोयला घोटाला या मवेशी घोटाला नहीं है, यह गृह मंत्री घोटाला है। उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। बीएसएफ की मौजूदगी में कैसे हो सकती है गायों की तस्करी? गौ तस्करी का पैसा सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास गया है। टीएमसी नेता ने कहा, अगर मेरे खिलाफ आरोप सही साबित हुए तो मैं मौत की सजा स्वीकार करने को तैयार हूं।

टीएमसी के महासचिव बनर्जी ने कोलकाता में केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में सुबह करीब 11 बजे पूछताछ के लिए पहुंचे। शहर के साल्ट लेक इलाके में कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इस मामले में कथित तौर पर सरकारी अधिकारियों और राजनेताओं की सहायता से पश्चिम बंगाल की सीमाओं पर उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में अवैध कोयला खनन और तस्करी शामिल है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अनूप मांझी और उनके डिप्टी जॉयदेब मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

Web Title: The money from cow trafficking has directly gone to HM Amit Shah says Abhishek Banerjee, TMC leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे