होटल चलाने वाली महिला के घर बाहर बदमाशों ने की गोलीबारी

By भाषा | Updated: April 22, 2021 16:47 IST2021-04-22T16:47:57+5:302021-04-22T16:47:57+5:30

The miscreants opened fire outside the house of the woman running the hotel | होटल चलाने वाली महिला के घर बाहर बदमाशों ने की गोलीबारी

होटल चलाने वाली महिला के घर बाहर बदमाशों ने की गोलीबारी

भिवानी, 22 अप्रैल चरखी दादरी जिले के जैन मोहल्ले में एक होटल संचालिका के घर के बाहर दो बदमाशों ने बुधवार देर रात गोलीबारी की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बली सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है और प्रारंभिक जांच फिलहाल चल रही है।

पुलिस के मुताबिक जैन मोहल्ला निवासी उषा जांगड़ा रावलधी-दिल्ली बाईपास रोड पर एक होटल चलाती हैं। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक उनके होटल में रामनगर निवासी एक युवक भी नौकरी करता है। पुलिस को दी शिकायत में उषा जांगड़ा ने बताया कि चार दिन पहले होटल में कार्यरत युवक को फोन कर एक शख्स ने पांच लाख रुपये का इंतजाम न करने पर उनको गोली मारने की धमकी दी थी।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बीती रात करीब दो बजे एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उनके घर के बाहर फायरिंग कर चले गए।

मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन दगे हुए कारतूस बरामद किये हैं। होटल संचालिका की शिकायत पर पुलिस ने शस्त्र अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The miscreants opened fire outside the house of the woman running the hotel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे