लोहरदगा, 11 दिसंबर झारखंड में लोहरदगा जिले के उग्रवाद प्रभावित पेशरार प्रखंड में बृहस्पतिवार की देर रात ‘डायन’ बताकर एक दंपति की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर लोहरदगा के पेशरार प्रखंड के पुतरार गांव में रामसेवक भगत एवं उसकी पत्नी की लाठियों से कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि घोर उग्रवाद प्रभावित इलाका होने के कारण पुलिस अब तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।