लाइव न्यूज़ :

मंदिर ने कथित तौर पर दलित बच्चों को परिसर में नहीं दिया प्रवेश, प्रांगण के बाहर खिलाया खाना, वीडियो हुआ वायरल, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 25, 2022 21:32 IST

तमिलनाडु में मंदिर के बाहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छोड़े-छोटे बच्चों को खाना खाते हुए दिखाया गया है।

Open in App
ठळक मुद्दे'द दलित वॉयस' ने वीडियो को ट्वीट करते हुए आरोप लगाया गया है कि दलित बच्चों को मंदिर के बाहर भोजन दिया गयावीडियो कथिततौर पर त्रिची के उथमार मंदिर का बताया जा रहा हैडीएमके सरकार के मंत्री पीके शेखर बाबू ने वीडियो की सत्यता का खंडन करते हुए घटना से इनकार किया है

चेन्नई: तमिलनाडु में मंदिर के बाहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छोड़े-छोटे बच्चों को खाना खाते हुए दिखाया गया है। 'द दलित वॉयस' नाम के ट्विटर हैंडल से साझा किये गये इस वीडियो में दावा किया गया कि त्रिची के उथमार मंदिर में कुछ दलित बच्चों को कथित तौर पर खाना काने के लिए मंदिर के बाहर फर्श पर बैठने के लिए मजबूर किया गया।

आरोप इस बात का भी लग रहा है कि मंदिर के मंडपम में अन्य लोगों को जहां खाना परोसा जा रहा था, उनसे उन बच्चों को सिर्फ इसलिए दूर रखा गया क्योंकि ये बच्चे कथिततौर पर दलित जाति से ताल्लुक रखते हैं।

वहीं मामले में प्रतिक्रिया देते हुए तमिलनाडु के मंत्री पीके शेखर बाबू ने मंदिर में हुई इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया है और कहा है कि सोशल मीडिया पर मंदिर के अंदर बैठे लोगों से अलग खाना खाने वाले इन बच्चों के वीडियो में कोई सत्यता नहीं है। मामले में जांच हुई है और इस तरह की कोई बात नहीं निकली है।

न्यूज वेबसाइट 'द न्यूज मिनट' के मुताबिक कथित वायरल वीडियो त्रिची के उथमार मंदिर का है। जिसमें दलित बच्चों को खाना खाने के लिए जमीन पर बैठने के लिए मजबूर किया गया और उन्हें अन्नदानम नहीं परोसा गया।

मालूम हो कि तमिलनाडु सरकार ने गरीबों के भोजन के लिए अन्नदानम योजना शुरू की है, जिसमें उन्हें मंदिर की ओर से मुफ्त भोजन दिया जाता है। एमके स्टालिन सरकार की ओर से पूरे तमिलनाडु में करीब 754 जगहों पर अन्नदानम योजना चल रही है।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में मंदिर के बाहर खाना खाते एक बच्चे कहा कि उन्हें मंदिर के मंडपम से खदेड़ दिया गया। इसके अलावा मंदिर की ओर से उन्हें उन्हें छोटे पत्तों में भोजन दिया जाता है। इसके साथ ही बच्चा कहता है कि खाना देने वाले ने उन्हें जमीन पर बैठने के लिए कहा।

वीडियो में गरीब बच्चे बिना सादा दही-चावल खाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि अन्य प्रकार के व्यंजन खाने में बने थे। बच्चे ने कहा कि हम भिखारियों की तरह लग रहे थे, इसलिए हमें खदेड़ दिया गया। वो कहते हैं कि तुम लोगों को अंदर नहीं आना चाहिए।

राज्य के डीएमके सरकार के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ मंत्री पीके शेखर बाबू ने इस मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा मंदिर में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई थी।

शेखर बाबू ने कहा कि 23-04-2022 को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में इस बात का दावा किया जा रहा था कि त्रिची के अरुल्मिगु उथामार मंदिर में एक वर्ग विशेष को भोजना का सही से वितरण नहीं किया गया था। 

मामले की जानकारी मिलते ही सरकार ने ज्वाइंट कमिश्नर को घटना की जांच का आदेश दिया। जिसके बाद मामले में जांच हुई और जब भोजन वितरण करने वालों से इस बाबत जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ कुछ भी अपमानजनक नहीं हुआ था। इससे साबित होता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो असत्य है। 

टॅग्स :Tamil Naduएमके स्टालिनडीएमकेdmk
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCyclone Ditwah: दक्षिणी भारत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश, पुडुचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय के सारे एग्जाम पोस्टपोन, उड़ानें रद्द

भारत अधिक खबरें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं