लाइव न्यूज़ :

हैदराबाद गैंगरेप-मर्डरः केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा- मोदी सरकार त्वरित न्याय के लिए राज्य की मदद करने के लिए तैयार

By रामदीप मिश्रा | Updated: December 2, 2019 14:39 IST

सरकारी अस्पताल में काम करने वाली पशु चिकित्सक से गुरुवार रात शहर के बाहरी इलाके में चार लोगों ने बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। बाद में 25 वर्षीय इस महिला का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ था। मामले के चार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Open in App
ठळक मुद्देहैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश है।  केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार त्वरित न्याय के लिए राज्य की मदद करने के लिए तैयार है। 

हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश है और लगातार कड़ी से कड़ीसजा की मांग की जा रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार त्वरित न्याय के लिए राज्य की मदद करने के लिए तैयार है। 

इससे पहले लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सदन में कठोर कानून बनाने पर सहमति बनेगी तो सरकार इसके लिए तैयार है। उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान हैदराबाद की घटना के संदर्भ में यह टिप्पणी की।  सिंह ने कहा कि इससे अधिक अमानवीय कृत्य नहीं हो सकता है। सभी शर्मसार और आहत हैं। निर्भया कांड के बाद इसी सदन में कठोर कानून बना था लेकिन उसके बाद भी इस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं। सरकार सदन में चर्चा के लिए तैयार है और ऐसे अपराधियों को कठोरतम सजा देने पर सदन में जो सहमति बनती है, उसके आधार पर सरकार प्रावधान लाने को तैयार है। सभी सदस्यों की राय के बाद जो कठोर कानून बनाने पर सहमति होगी, हम उसके लिए तैयार हैं।

इधर, पुलिस की रिपोर्ट में पता चला है कि  पीड़िता के साथ रात 9.30 से 10.20 बजे के बीच एक आरोपियों ने बलात्कार किया। जांच में पता चला है कि पीड़िता की मृत्यु मुंह और नाक को कसकर पकड़ रखने की वजह से हुए। उस दम घुट गई थी। बता दें, चारों आरोपियों को शनिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

इधर, बीते दिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस मामले की तेजी से सुनवाई के लिए एक त्वरित अदालत गठित करने का आदेश दिया था और पीड़िता के परिवार को हर आवश्यक मदद मुहैया कराने का वादा किया था। राव ने घटना के बाद पहली बार सार्वजनिक बयान देते हुए इसे ‘वीभत्स’ बताया और गहरा दु:ख प्रकट किया। 

गौरतलब है कि सरकारी अस्पताल में काम करने वाली पशु चिकित्सक से गुरुवार रात शहर के बाहरी इलाके में चार लोगों ने बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। बाद में 25 वर्षीय इस महिला का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ था। मामले के चार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।

टॅग्स :गैंगरेपएनडीए सरकारहत्याकांड
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्ट48 साल के प्रेमी के साथ 45 वर्षीय मां को आपत्तिजनक स्थिति में देखा?, बेटे राज कुमार ने पत्नी को जगाया और गला घोंटकर हत्या की, लाशों को पिक-अप जीप में रखा और पुलिस थाने पहुंचा

क्राइम अलर्ट25 वर्षीय प्रेमिका सोनू की गोली मारकर हत्या, इस बात से नाराज था प्रेमी कृष्णा

क्राइम अलर्टतुम सिर्फ मेरी हो?, माता-पिता ने शादी कहीं और की तय, प्रेमी शोहेल मिया ने प्रेमिका जन्नत अख्तर की गोली मारी और खुद को उड़ाया

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई