हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश है और लगातार कड़ी से कड़ीसजा की मांग की जा रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार त्वरित न्याय के लिए राज्य की मदद करने के लिए तैयार है।
इससे पहले लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सदन में कठोर कानून बनाने पर सहमति बनेगी तो सरकार इसके लिए तैयार है। उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान हैदराबाद की घटना के संदर्भ में यह टिप्पणी की।
इधर, पुलिस की रिपोर्ट में पता चला है कि पीड़िता के साथ रात 9.30 से 10.20 बजे के बीच एक आरोपियों ने बलात्कार किया। जांच में पता चला है कि पीड़िता की मृत्यु मुंह और नाक को कसकर पकड़ रखने की वजह से हुए। उस दम घुट गई थी। बता दें, चारों आरोपियों को शनिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इधर, बीते दिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस मामले की तेजी से सुनवाई के लिए एक त्वरित अदालत गठित करने का आदेश दिया था और पीड़िता के परिवार को हर आवश्यक मदद मुहैया कराने का वादा किया था। राव ने घटना के बाद पहली बार सार्वजनिक बयान देते हुए इसे ‘वीभत्स’ बताया और गहरा दु:ख प्रकट किया।
गौरतलब है कि सरकारी अस्पताल में काम करने वाली पशु चिकित्सक से गुरुवार रात शहर के बाहरी इलाके में चार लोगों ने बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। बाद में 25 वर्षीय इस महिला का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ था। मामले के चार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।