हैदराबाद, सात जनवरी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की छाती में हल्का संक्रमण होने का बृहस्पतिवार को पता चला। डॉक्टरों ने किसी गंभीर स्वास्थ्य परेशानी से इनकार किया है।
उन्होंने बताया कि टीआरएस के 66 वर्षीय प्रमुख की एक अस्पताल में विभिन्न जांच की गयी और वह घर लौट आए हैं। इससे एक दिन पहले उन्होंने खांसी और छाती में हल्के दर्द की शिकायत की थी।
डॉक्टर ने यहां पत्रकारों से कहा कि उनका सीटी स्कैन कराया गया था और छाती में हल्के संक्रमण का पता चला है। उन्हें एंटीबायोटिक दवाइयां दी गई हैं और इलाज का असर हो रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।