हैदराबाद, छह दिसंबर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने संविधान निर्माता डॉ. बी आर आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें रविवार को श्रद्धांजलि दी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि इस मौके पर राव ने देश के प्रति आंबेडकर की सेवा को याद किया। राव ने कहा कि आंबेडकर का दर्शन, विचार और आदर्श देश के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे और शक्ति प्रदान करते रहेंगे।
भारत के संविधान के प्रमुख शिल्पी एवं दलित आदर्श आंबेडकर का छह दिसंबर, 1956 को निधन हो गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।