लाइव न्यूज़ :

काम करने वाले का गुणगान हर जगह, तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को विकास का दूसरा नाम बताया

By एस पी सिन्हा | Updated: November 14, 2022 17:13 IST

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिला दें, तभी विकसित बनेगा। सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। बेरोजगारों को नौकरी देने का काम प्रारंभ दिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देसरकार विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र देने का काम कर रही है।बिहार से नियुक्ति पत्र के बाद केंद्र भी नियुक्ति पत्र बांट रही है।डेढ़ लाख नौकरी जल्द ही देने का कार्य प्रारम्भ होगा।

पटनाः केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को बिहार दौरे पर आए। इस दौरान गडकरी के साथ कार्यक्रम में राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनको(गडकरी) विकास का दूसरा नाम बताया। उन्‍होंने कहा कि चाहे उसकी विचारधारा कुछ भी हो।

तेजस्‍वी ने गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि इनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है। बिहार की योजनाओं के लिए नितिन गडकरी की दरियादिली की तारीफ करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वे पार्टी नहीं, बल्‍क‍ि विकास के लिए काम करते हैं। तेजस्‍वी ने कहा कि उपमुख्‍यमंत्री के अपने पहले कार्यकाल में भी वह नितिन गडकरी के साथ मंच साझा कर चुके हैं।

वे तब भी बिहार की योजनाओं को लेकर नितिन गडकरी से मिलने जाते थे। नितिन गडकरी की तारीफ करने वाले तेजस्‍वी यादव विपक्ष के ऐसे अकेले नेता नहीं हैं। इन्होंने बिहार के सीआरएफफंड को 200 करोड़ से बढ़ाया। विचार धारा कुछ भी हो किंतु कार्य करने वाले का गुणगान होता ही है। हमने इनसे बहुत कुछ सीखा है। इनके कार्यकाल में 53 आरओबी की बाधा दूर हुई है।

इस दौरान तेजस्वी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस को भागलपुर तक करने की मांग केंद्रीय परिवहन मंत्री से की। साथ ही कहा कि कच्ची दरगाह से पटना एम्स तक एलिवेटेड सड़क दिया जाए, ताकि जाम की समस्या से पटना को मुक्ति मिले। तेजस्वी ने कहा कि भले ही हमलोग अलग-अलग पार्टी से आते है, लेकिन नितिन गडकरी बिहार में काम के लिए तत्पर रहते हैं।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र में नितिन गडकरी जैसे मंत्री है, इनके जैसा और मंत्री सभी विभागों में हो, ताकि काम नहीं रुके। उन्होंने नितिन गडकरी का तारीफ करते हुए कहा कि वे एक प्रगतिशील नेता हैं और पार्टी के बजाय देश हित में काम करते हैं। उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्हौने नितिन गडकरी से आग्रह किया कि बिहार को विशेष सहायता की जरूरत है। इसे पूरा कराने के लिए मदद करें। 

वहीं तेजस्वी यादव ने प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार की हर मांग केन्द्र से पूरा कराने का आश्वासन दिया है। ऐसे मे उन्हें उम्मीद है कि बिहार के हित में वे कई काम करेंगे। बिहार की जनता ने उनकी पार्टी को कई सांसद दिए हैं। तेजस्वी ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिला दें।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिला दें तभी बिहार विकसित बनेगा। राज्य की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। बेरोजगारों को नौकरी देने का काम प्रारंभ दिया गया है। हमारी सरकार विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र देने का काम कर रही है। बिहार से नियुक्ति पत्र के बाद केंद्र भी नियुक्ति पत्र बांट रही है। डेढ़ लाख नौकरी जल्द ही देने का कार्य प्रारम्भ होगा।

टॅग्स :नितिन गडकरीबिहारपटनातेजस्वी यादवBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट