लाइव न्यूज़ :

लालू परिवार में 'महाभारत'! तेज प्रताप के फेसबुक पोस्ट के क्या है मायने? लिखा- 'तो दे दो केवल पांच ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम'

By एस पी सिन्हा | Updated: August 23, 2021 10:40 IST

तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर एक कविता सोशल मीडिया पर शेयर कर आरजेडी में चल रहे घमासान को सामने ला दिया है. वे संजय यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं.

Open in App
ठळक मुद्देतेजस्‍वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े तेज प्रताप यादव.तेज प्रताप ने फेसबुक पर भी पोस्ट लिखकर पार्टी के नेताओं को चेतावनी दी है.तेज प्रताप ने रामधारी सिंह दिनकर की प्रसिद्ध कविता 'कृष्ण की चेतावनी' को फेसबुक पर शेयर किया है.

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार और पार्टी में जारी सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. बगावती तेवर में लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर तेजस्वी पर निशाना साधा है. तेज प्रताप राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह तथा तेजस्‍वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं. 

तेज प्रताप ने अब फेसबुक पर पोस्ट लिखकर पार्टी के नेताओं को चेतावनी दी है. तेज प्रताप ने रामधारी सिंह दिनकर की प्रसिद्ध कविता 'कृष्ण की चेतावनी' के कुछ प्रसंगों को फेसबुक पर शेयर कर तेजस्वी पर हमला बोला है. 

इस फेसबुक पोस्ट में वे किसे दुर्योधन बता रहे हैं, इसकी तो उन्होंने चर्चा नहीं की है, लेकिन उनके संकेत तेजस्वी की ओर है. तेजप्रताप के इस पोस्ट पर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. उधर, तेजस्‍वी ने दो-टूक कहा है कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी. 

इसके बावजूद तेज प्रताप झुकने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. तेज प्रताप ने दिनकार के काव्‍य संग्रह 'रश्मिरथी' के तृतीय सर्ग 'कृष्‍ण की चेतावनी' के माध्‍यम से पार्टी महाभारत के जंग की अंतिम चेतावनी दे डाली है. उन्होंने इसके जरिए कहा है कि मैं परिवार के खिलाफ नहीं कुछ बोलूंगा, मगर शांति स्थापित होने की पहल होनी चाहिए. 

कविता के जरिए तेजप्रताप ने राजद परिवार में अपनी हक की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि दो न्याय अगर तो आधा दो. इसमें भी अगर बाधा हो. तो केवल दे दो पांच ग्राम. रखो अपनी धरती तमाम. तेजप्रताप के इस पोस्ट के बाद राजद के भीतर जारी सत्ता संघर्ष सामने आ गया है. 

तेजप्रताप ने अपने फेसबुक पेज पर यह कविता पोस्‍ट की है. इसमें भगवान कृष्‍ण व दुर्योधन संवाद के तहत उनकी नजर में दुर्योधन कौन है, इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इससे पहले 21 अगस्त को भी तेज प्रताप ने तेजस्वी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, 'चाहे जितना षड्यंत्र रचो, कृष्ण- अर्जुन की ये जोड़ी तोड़ नहीं पाओगे!'

हालिया घटनाक्रम को देखें तो उनका इशारा पार्टी के प्रदेश अघ्‍यक्ष जगदानंद सिंह की ओर है. जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप यादव के करीबी आकाश यादव को छात्र राजद के अध्‍यक्ष पद से हटा दिया है, जिसे तेज प्रताप पर लगाम लगाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. 

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप मामले में कहा था कि नाराजगी होती रहती है, लेकिन माता-पिता ने हम सभी को संस्कार दिए हैं कि बडों का आदर करें. साथ ही अनुशासन में रहें. वहीं अब माना जा रहा है कि तेज प्रताप की लड़ाई अब लालू यादव के पास पहुंच गई है. 

उल्लेखनीय है कि राजद में सियासी कलह तेजप्रताप के एक बयान से शुरू हुआ. तेज प्रताप अपने बयान में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को हिटलर बता दिया, जिसके बाद जगदानंद सिंह ने छात्र राजद में आकाश यादव के बजाय गगन कुमार को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया.

टॅग्स :तेज प्रताप यादवतेजस्वी यादवलालू प्रसाद यादवआरजेडीबिहार समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील